जमानियां विधानसभा से सपा प्रत्याशी और पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह सोमवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) शरद चौधरी की कोर्ट में पेश हुए|
जमानियां विधानसभा से सपा प्रत्याशी,पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह |
गाजीपुर| जमानियां विधानसभा से सपा प्रत्याशी और पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह सोमवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) शरद चौधरी की कोर्ट में पेश हुए। जहां से उन्हें जमानत मिल गई।
इस दौरान भारी संख्या में उनके समर्थकों के साथ ही पुलिस बल भी तैनात रही। दरअसल, आरोप है कि चुनाव को लेकर वह भाजपा के जमानियां सोशल मीडिया संयोजक को धमका रहे थे। इस संबंध में वह सोमवार को अदालत में पेश हुए जहां पर उनको जमानत मिल गई।
ALSO READ 👇
बता दें कि पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह का बीते सप्ताह एक आडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया। इसमें वह भाजपा जमानियां विधानसभा के सोशल मीडिया संयोजक अरुण जायसवाल को धमका रहे हैं। आरोप लगाया गया कि अरुण जायसवाल को देर रात काल कर पूर्व मंत्री ने पोस्ट नहीं करने की हिदायत देने के साथ ही नहीं मानने पर बिहार में मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी थी और कहा था कि देखते हैं उसके बाद तुमको कौन बचाता है।
यह आडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद से ही इंटरनेट मीडिया में इस प्रकरण की चर्चा शुरू हुई तो पुलिस भी उनको तलाश कर रही थी। आडियो वायरल होने के बाद अगले ही दिन अरुण जायसवाल की तहरीर पर पुलिस ने उनपर धमकाने और आचार संहिता उल्लंघन के मामले में मुकदमा दर्ज कर एएसपी ग्रामीण आरडी चौरसिया के नेतृत्व में कई थानों की फोर्स गिरफ्तारी के लिए सेवराई स्थित उनके आवास पर पहुंच गई।
मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस पहुंची तो वहां वह नहीं मिले। इसके बाद पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश भी दे रही थी। सोमवार को पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह सीजेएम कोर्ट में पेश हुए। जहां मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शरद चौधरी की अदालत ने उन्हें जमानत दे दी। इस दौरान कोर्ट परिसर में काफी गहमा-गहमी रही। भारी संख्या में सपा कार्यकर्ता भी जमे रहे।