रामगढ़ विधानसभा के विधायक सुधाकर सिंह ने एक सभा आयोजित कर क्षेत्र की समस्याओं से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि सरकार हर मोर्चे पर विफल है
कार्यक्रम में बोलते हुए विधायक फोटो: पूरी खबर पढ़े (Click for News |
कैमूर,दुर्गावती दुर्गावती बाजार मे रामगढ़ विधानसभा के विधायक सुधाकर सिंह ने एक सभा आयोजित कर क्षेत्र की समस्याओं से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि सरकार हर मोर्चे पर विफल है
सिर्फ बंद करना ही सरकार की नीति है कभी कुछ बंद करते हैं कभी कुछ बंद करते हैं और इस समय अरवा चावल बंद कर दिए हैं जिसकी मार किसानों को झेलनी पड़ रही है, अरवा उसिना चावल के चक्कर में किसानों का धान खलिहानों में पड़ा हुआ है कोई उसे खरीदने वाला नहीं है
वहीं उन्होंने कहा कि सरकार हर मोर्चे पर विफल है। कोरोना की तीसरी लहर शुरू हो चुकी है लेकिन आज तक न तो स्वास्थ्य कर्मियों को बहाल किया गया है न ही जिले में जो मशीन उपलब्ध कराई गई है उसे चलाने के लिए कोई टेक्नीशियन की व्यवस्था की गई है इसलिए जब करोना की तीसरी लहर आएगी तो अस्पतालों में उससे निपटने के लिए संसाधन एवं कर्मचारी दोनों का अभाव है इसलिए लोग सतर्क रहें मास्क लगाएं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें क्योंकि कोरोना महामारी से बचाव ही सबसे बड़ा उपाय है ।
अगर सरकार के भरोसे रहेंगे तो उन्हें बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है । इसलिए एहतियात बरते सरकार के भरोसे पर न रहे उन्होंने कहा कि किसानो की खेत की बुवाई के समय डीएपी का अभाव था इसलिए किसान बिना डीएपी के ही गेहूं की बुवाई कर दिये कि आगे चलकर फास्फेट व यूरिया खाद मिल जाएगी।
लेकिन बुवाई करने के बाद जब सिंचाई हो रही है तो भी खाद नहीं मिल रही है जिससे किसानों की फसल पर काफी प्रभाव पड़ेगा और उसकी पैदावार में कमी आएगी । इस सरकार ने ऊपर किसी भी तरह की पहल नहीं की जा रही है।