औरंगाबाद सिविल कोर्ट के प्रथम श्रेणी दंडाधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव ने भभुआ न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी नेहा सिंह से एसडीजेएम पद का प्रभार लिए।
नवागत एसडीजेएम सुशील कुमार श्रीवास्तव |
रिपोर्ट: विनोद कुमार राम
कैमूर, भभुआ।औरंगाबाद सिविल कोर्ट के प्रथम श्रेणी दंडाधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव ने भभुआ न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी नेहा सिंह से एसडीजेएम पद का प्रभार लिए।
एसडीजेएम पद 19 दिसंबर 2019 से खाली चल रहा था। उक्त कोर्ट में लगभग 26 सौ मामले लंबित है। एसडीजेएम पद पर सुशील कुमार श्रीवास्तव को पद ग्रहण करने से लंबित मुकदमों का जल्द से जल्द निपटारा होगा।
जिला अधिवक्ता संघ के संयुक्त सचिव मंटू पांडेय ने प्रेस को बताया कि लगभग 26 सौ मुकदमे लंबित है। एडीजेएम के पद पर सुशील कुमार श्रीवास्तव को प्रभार लेने से अब जल्द से जल्द मुकदमों का निष्पादन होगा।