भभुआ एसडीजेएम पद पर सुशील कुमार श्रीवास्तव ने पद ग्रहण किया

भभुआ एसडीजेएम पद पर सुशील कुमार श्रीवास्तव ने पद ग्रहण किया

औरंगाबाद सिविल कोर्ट के प्रथम श्रेणी दंडाधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव ने भभुआ न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी नेहा सिंह से एसडीजेएम पद का प्रभार लिए।

नवागत एसडीजेएम  सुशील कुमार श्रीवास्तव

रिपोर्ट: विनोद कुमार राम
कैमूर, भभुआ।औरंगाबाद सिविल कोर्ट के प्रथम श्रेणी दंडाधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव ने भभुआ न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी नेहा सिंह से एसडीजेएम पद का प्रभार लिए।

एसडीजेएम पद 19 दिसंबर 2019 से खाली चल रहा था। उक्त कोर्ट में लगभग 26 सौ मामले लंबित है। एसडीजेएम पद पर सुशील कुमार श्रीवास्तव को पद ग्रहण करने से लंबित मुकदमों का जल्द से जल्द निपटारा होगा। 

जिला अधिवक्ता संघ के संयुक्त सचिव मंटू पांडेय ने प्रेस को बताया कि लगभग 26 सौ मुकदमे लंबित है। एडीजेएम के पद पर सुशील कुमार श्रीवास्तव को प्रभार लेने से अब जल्द से जल्द मुकदमों का निष्पादन होगा।





पढ़ें : आज की ताजा खबरें (Hindi News) पूर्वांचल व आसपास की हर घटनाक्रम पर नजर। Purvanchal News Print यूपी का भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल, जिसका मकसद पूर्वांचल का समग्र विकास और खुशहाली।