सड़क-सुरक्षा के क्षेत्र में लगातार जागरूकता कार्यक्रम चलाने वाली संस्था मां कामाख्या ग्रामोत्थान ट्रस्ट की 12 वीं बैठक संपन्न हुई।
वार्षिक बैठक में ट्रस्ट के पदाधिकारीगण, फ़ोटो-Pnp |
पूरी खबर पढ़े (Click for News)
कैमूर| रामगढ़ प्रखंड के उपाध्याय सागर गांव के विद्यालय प्रांगण में सड़क-सुरक्षा के क्षेत्र में लगातार जागरूकता कार्यक्रम चलाने वाली संस्था मां कामाख्या ग्रामोत्थान ट्रस्ट की 12 वीं बैठक आज संपन्न हुई।
ज्ञात हो कि मां कामाख्या ग्रामोत्थान ट्रस्ट एक गैर-सरकारी एन-जी-ओ है। कैमूर जिले से लेकर वाराणसी तक यह संस्था सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा पर हर तीसरे माह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करती है।
उक्त संस्था की वार्षिक बैठक शुक्रवार को ग्राम उपाध्यासागर के प्राथमिक विद्यालय पर संपन्न हुई संस्था के बैठक की अध्यक्षता संस्थाअध्यक्ष अमरनाथ उपाध्याय ने किया।आयोजित आगामी कार्यक्रम भारत को जानो प्रतियोगिता एवं कंबल/साड़ी वितरण आदि कार्यक्रम के विषय में विचार विमर्श किया गया।
संस्था अध्यक्ष ने सभी को निर्देश दिया कि कोरोना महामारी के दृष्टिगत कार्यक्रम में विशेष सावधानी जरूरी है। कोविड 19 के लिए जारी सरकारी गाइड लाइन का पालन सबको करना होगा।सभी के लिए मास्क और सेनीटाइजर उपलब्ध कराना संस्था की प्राथमिकता होनी चाहिए।
चूंकि यह संस्था का प्रतिवर्ष होने वाला वार्षिक कार्यक्रम है,अतःनिर्धन/गरीब आदि के लिए हितकर कार्यक्रम होना चाहिए।बैठक में निर्णय लिया गया कि लगभग 200 कंबल और 100 साड़ी वितरण के साथ-साथ सड़क सुरक्षा विषयक प्रश्नोत्तरी में सफल प्रतिभागियों को हेलमेट और प्रशस्ति पत्र आदि देने कीव्यवस्था है ।
मां कामाख्या ग्रामोत्थान ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री अमरनाथ उपाध्याय जी ने बताया कि आज की बैठक में लगभग संस्था के सभी सदस्य और सम्मानित ग्रामीण जन उपस्थित रहे विशेष रुप से धर्मेंद्र शर्मा,शभूनाथ उपाध्याय, संतोष शर्मा,मंटू दिवाना, अशोक साह आदि उपस्थित थे।