रक्षामंत्री के गृह जनपद में खाद को लेकर हाहाकार , अधिकारी बेखर

रक्षामंत्री के गृह जनपद में खाद को लेकर हाहाकार , अधिकारी बेखर

रक्षामंत्री के गृह जनपद में खाद को लेकर हाहाकार मच हुआ मगर अधिकारी बेखर हैं|


खाद को लेकर हाहाकार, उमड़ी किसानों की भीड़, फोटो-PNP

पूरी खबर पढ़े (Click for News

धान के कटोरे का रुतबा हासिल करने वाले चंदौली में यूरिया खाद का टोटा  

●आईपीएफ नेता ने कहा कहां गया किसानों की हितैषी होने का बीजेपी का दावा

चंदौली। धान का कटोरा का रुतबा हासिल करने वाले चंदौली के किसान कड़ाके की ठंड में सहकारी समितियों के आगे दिन भर लाइन लगा रहे हैं। फिर भी  यूरिया का टोटा है।

जिस सहकारी समिति पर खाद होने की सूचना मिल रही है, किसान उस ओर दौड़ जा रहे हैं। पूर्वांचल के सभी इलाकों में खाद के लिए किसानों में हाय-तौबा मची है। इसका फायदा कालाबाजारी करने वाले उठा रहे हैं।

इसे भी पढें- 

हाहाकार: घंटों इन्तजार के बाद भी नहीं मिली किसानों को खाद

रामपुर: खाद नहीं मिली तो किसान ने आत्मदाह की दे डाली चेतावनी, प्रशासन बेखबर !

चंदौली जिले में खाद की खुलेआम ब्लैक मार्केटिंग की जा रही है और अफसर तमाशबीन बने बैठे हैं। प्रशासनिक अधिकारियों की दोषपूर्ण नीतियों और अकर्मण्यता के चलते  और स्थिति विस्फोटक होती जा रही है। 

चंदौली में  पहले डीएपी  अब यूरिया की जबर्दस्त किल्लत हैं। पूर्वांचल में खाद के लिए हाहाकार मचा है ।  कार्यकारी योगी सरकार ने किसानों को फिर सड़कों पर ला दिया हैं।

किसानों ने शासन प्रशासन को कोसा, फोटो-pnp

चंदौली के किसान कड़ाके की ठंड में  जगह जगह सहकारी समितियों के सामने दिन भर लाइन लगा रहे हैं। खाद न मिलने से परेशान किसान हर रोज़ अपनी नाराज़गी व्यक्त कर रहे हैं।  वही खाद की बोरी ब्लैक  में बेची जा रही है।यह मंजर हैं चन्दौली जनपद के खरौझा सहकारी समिति सैदूपुर का हर सहकारी समितियों पर कोविड गाइडलाइन का घोर उल्लघंन  हो रहा हैं!

मजदूर किसान मंच के राज्य कमेटी सदस्य अजय राय ने कहा कि जनपद के चुनाव प्रभारी को संज्ञान में लेना चाहिए चुनाव लड़ रहें राजनैतिक पार्टी भाजपा तो किसानों पर कहर ढ़ा ही रहीं हैं वहीं सपा बसपा  के एजेंडे में नहीं हैं किसानों का सवाल विकलांग वसंत प्रजापति भी पहुंचे हैं खाद लेने के लिए  लेकिन इतनी भीड़ में इनको कैसे मिलेगा खाद 

उन्होंने  कई सहकारी समितियों पर खाद के लिए जूझ रहें किसानों के हाल जाना व इफको  के राजेश कुमार जो कोड भेजते हैं उनसे बात कर खाद की समस्या हल करने पर बात किए