बढ़वलडीह गांव के पोखरे के सामने सड़क से गुजर रहे एक ट्रैक्टर के खेत में पलटने से नीचे दबकर एक युवक की मौत हो गई।
ट्रैक्टर के इंजन के नीचे दबा युवक, फोटो-Pnp |
मृत युवक ड्राइवर बताया गया है। यह घटना रविवार अपराहन 3:30 बजे की बताई गई है। बताया जाता है कि सकलडीहा कोतवाली के सिरोहपुर गांव निवासी सोनी राय (26 वर्ष) पुत्र हरि राय भोजापुर के अनुराग ट्रेडर्स के यहां ड्राइवर की नौकरी करता था।
वह आज दोपहर बाद किसी ग्राहक को सप्लाई देकर खाली ट्रैक्टर लेकर वापस लौट रहा था तभी बढ़वलडीह गांव के सामने ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खेत मे पलट गया। जिससे ट्रैक्टर के इंजन के नीचे दबने से उसकी मृत्यु हो गई। मृतक के भाई संदीप राय ने बताया कि मृतक सोनी राय को उनकी पत्नी तेतरा देवी व दो बच्चे( 8 व 2 साल) हैं।
इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। रोते बिलखते घटना स्थल पर पहुंचे। खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस बचाव व कार्य में जुट गई और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया। परिजनों ने शासन- प्रशासन से आर्थिक मदद की मांग की है।