आदर्श आचार संहिता लागू होने से पूर्व लंबित कार्यों में तेजी लाएं: डीएम

आदर्श आचार संहिता लागू होने से पूर्व लंबित कार्यों में तेजी लाएं: डीएम

डीएम ने अधिकारियों से कहा कि आगामी विधानसभा निर्वाचन के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता कभी भी लागू हो सकती है, लंबित कार्यों में तेजी लाएं।

 समीक्षा बैठक में डीएम ने दिए कई निर्देश, Photo- PNP

● शासन की प्राथमिकता की 37 बिंदुओं की समीक्षा बैठक में डीएम ने दिए कई निर्देश 

पूरी खबर पढ़े (Click for News)

चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय विकास कार्यक्रमों से संबंधित शासन की प्राथमिकता की 37 बिंदुओं की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा निर्वाचन के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता कभी भी लागू हो सकती है।

 इसको देखते हुए विभिन्न विभागों द्वारा संचालित विकास योजनाओं - कार्यक्रमों को तीव्र गति से पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित कीट जाए। जहां कहीं भी आवश्यकता हो लंबित कार्यों को अतिरिक्त प्रयास करके पूर्ण करााा सुनिश्चित हो। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

Also Read :

चन्दौली: डीएम की सख्ती, ग्राम प्रधान व हल्का लेखपाल छुट्टा पशुओं का देंगे लिखित प्रमाण पत्र

यूपी में पेंशनरों की बढ़ायी गई पेंशन धनराशि, सीएम ने विडियो कान्फ्रेंस के जरिये किया संबोधित

उन्होंने पशुपालन विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने जनपद में समस्त ग्रामीण व नगरी क्षेत्रों में अभियान चलाकर छुट्टा पशुओं को पकड़कर पशु आश्रय स्थलों में संरक्षित किए जाने के कड़े निर्देश दिए।

प्रभारी पशुचिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि पशुओं को अभियान चलाकर पकड़े जाने की कार्रवाई तेजी से की जा रही है। जिलाधिकारी ने पकड़े गए पशुओं को सहाभागिता योजना के अंतर्गत किसानों- पशुपालकों को सौंपे जाने के निर्देश दिए साथ ही इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी पशुपालकों को प्रदान की जाने वाली धनराशि का समय से भुगतान कराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ।

उन्होंने ठंडी के मौसम को देखते हुए पशुओं को ठंडी से बचाने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध मुकम्मल किए जाने के सख्त निर्देश दिए । कहा कि पशुओं के लिए पर्याप्त शेड, चारा -पानी इत्यादि का प्रबंध सुनिश्चित हो। 

पशुचिकित्सक नियमित पशुओं के स्वास्थ्य की देखभाल करें। इसमे किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नही होगी। समीक्षा के दौरान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अंतर्गत किसानों के शत प्रतिशत डाटा सुधारने की कार्रवाई किए जाने के निर्देश जिला कृषि अधिकारी को दिये। कहा- कृषकों के डाटा सुधारने की कार्रवाई तेजी से पूर्ण करा लिया जाए

 जिलाधिकारी ने सरकारी सस्ते गल्ले/ कोटे की दुकानों का अविलंब आवंटन कराने के निर्देश जिला पूर्ति अधिकारी को दिया। कहा कि रिक्त कोटे की दुकानों का नियमानुसार आवंटन अभिलंब करा लिया जाए।मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की धनराशि संबंधित लाभार्थियों के खातों में अविलंब प्रेषित करने की कार्रवाई कराये जाने का निर्देश जिला समाज कल्याण अधिकारी को दिए। 

आगामी विधानसभा निर्वाचन के दृष्टि सभी मतदान केंद्रों पर समस्त आवश्यक प्रबंध पूर्ण कराने के निर्देश जिला पंचायत राज विभाग के अधिकारी को दिए। समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने आगामी विधानसभा निर्वाचन के दृष्टिगत अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आदर्श आचार संहिता से संबंधित गाइडलाइन को पढ़कर पूरी तरह से भिज्ञ हो जाएं तथा आगामी निर्वाचन की गंभीरता एवं संवेदनशीलता को देखते हुए नियम सम्मत ढंग से कार्यवाही करने हेतु तत्पर रहें। 

उन्होंने कहा कि कोविड-19 के केस तेजी से बढ़ रहे हैं इसको दृष्टिगत रखते हुए कोरोना गाईड लाइन का पालन अत्यंत आवश्यक है, समुचित ढंग से मास्क लगाएं तथा नियमित रूप से हैंडवाश/सैनिटाइजर का प्रयोग करें ।कार्यालयों में भी कोविड-19 गाइड लाइन के अनुसार समुचित प्रबंध सुनिश्चित कर लें । कोरोना गाइड लाइन का स्वयं पालन करें तथा लोगों से समुचित पालन कराएं।

समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री अजितेंद्र नारायण, मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्र डॉक्टर बीपी द्विवेदी, एसडीएम सदर, जिला विकास अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।