बड़ी खबर: SBI बैंक की मुख्य शाखा में आगजनी करोड़ों की संपत्ति जलकर खाक, बच गए कम्प्यूटर डेटा

बड़ी खबर: SBI बैंक की मुख्य शाखा में आगजनी करोड़ों की संपत्ति जलकर खाक, बच गए कम्प्यूटर डेटा

बिहार के बक्सर जिले के नगर थाना क्षेत्र में मुनीब चौक के समीप स्थित भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में भीषण अगलगी की घटना हो गई।

बक्सर नगर स्थित sbi बैंक, फोटो-PNP

 ●घटना रात्रि 2:30 बजे की, मौके पर पहुंचे आधा दर्जन दमकल की गाड़ियों ने घंटों मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू

बक्सर।  बिहार के बक्सर जिले के नगर थाना क्षेत्र के मुनीब चौक के समीप स्थित भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में भीषण अगलगी की घटना हो गई। यह घटना रात्रि ढाई बजे की बताई गई है। इस घटना में बैंक के करोड़ों रुपयों के उपकरण जल कर खाक हो गए, मगर कम्प्यूटर डेटा बचने की खबर है। 

घटना की सूचना मिलते ही शाखा प्रबंधक ने नगर थानाध्यक्ष को इस बात की सूचना दी, जिसके बाद मौके पर दमकल की कई गाड़ियों को भेजा गया। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कई घंटों तक कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा सके। 

आगजनी SBI बैंक, फोटो:PNP

घटना के सम्बंध में मुख्य शाखा प्रबंधक तरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि रात्रि करीब 2:30 बजे उन्हें यह सूचना मिली कि बैंक में आग लगी है। जैसे ही इस बात की जानकारी उन्हें मिली उन्होंने तुरंत ही नगर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार को सूचना दी। थानाध्यक्ष की पहल पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचते ही आग पर काबू पाना शुरू कर दिया। 
जलकर सब राख, फोटो-PNP
हालांकि, आग प्रथम तल पर लगी हुई थी, इसलिए दमकल की गाड़ियों का सीधे पहुंच पाना थोड़ा मुश्किल था, वाबजूद आग पर काबू पाने में कुछ समय लग गया। करीब दो-तीन घंटे के प्रयास में आग पर काबू पाया जा सका।

शाखा प्रबंधक ने बताया कि इस अगलगी में कंप्यूटर, नोट गिनने वाली मशीन, फर्नीचर तथा अन्य उपकरण आदि जल गए हैं लेकिन, जनता के किसी भी प्रकार के दस्तावेज अथवा लॉकर आदि को कोई क्षति नहीं पहुंची है। इसके अतिरिक्त कंप्यूटर तो सारे जल गए हैं पर, डाटा सभी सुरक्षित हैं।

उन्होंने बताया कि नुकसान का आकलन करना अभी संभव नहीं है लेकिन, यह माना जा रहा है कि करोड़ों रुपयों का नुकसान हुआ होगा। घटना के कारणों के बारे में भी अभी स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कहा जा सकता लेकिन इतना तय है कि किसी चिंगारी ने भीषण आग का रूप ले लिया और इस तरह की घटना हो गई। बैंक में मौजूद रात्रि प्रहरी चंदन कुमार की मानें तो यह घटना रात्रि 2:30 बजे की है और आग ने देखते ही देखते भीषण रूप धर लिया था लेकिन, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया।

पढ़ें : आज की ताजा खबरें (Hindi News) पूर्वांचल व आसपास की हर घटनाक्रम पर नजर। Purvanchal News Print यूपी का भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल, जिसका मकसद पूर्वांचल का समग्र विकास और खुशहाली।