UP Election 2022: दिल्ली में बीजेपी की केंद्रीय कोर कमेटी में प्रत्याशियों पर मंथन हो रहा है, वहीं यूपी में एक कैबिनेट मंत्री ने अपने पद से इस्तीफा देकर सपा ज्वाइन कर लिया है।
अखिलेश ने कहा स्वागत है, फोटो ट्विटर से |
पूरी खबर पढ़े (Click for News
लखनऊ। UP Election -2022 के ठीक पहले भाजपा की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। जहां दिल्ली में बीजेपी कोर कमेटी की बड़ी बैठक में प्रत्याशियों पर मंथन हो रहा हैं वहीं लखनऊ में एक कैबिनेट मंत्री ने अपने पद से इस्तीफा देकर सपा ज्वाइन कर लिया है।
भरोसे मंद सूत्रों की मानें तो श्री मौर्य के बाद अभी 4 सांसद और 12 विधायक पार्टी छोड़ सकते है। जिन विधायकों की लाइन में लगने की चर्चाएं मीडिया में चल रही है, उनमें धर्म सिंह सैनी समेत चार विधयकों का नाम का प्रमुखता से आ रहा है।अगर ऐसा हुआ बीजेपी को बड़ा झटका लगेगा।
बीजेपी की उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या ने योगी सरकार के मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है। इससे पार्टी की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। श्री मौर्य ने भाजपा से इस्तीफा देने के बाद सपा ज्वाइन कर लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंत्रिमंडल में श्रम एवं सेवायोजन और समन्वय मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफा मेल के जरिये भेज दिया है और शाहजहांपुर विधायक रोशनलाल वर्मा उनके इस्तीफे की हार्ड कॉपी लेकर राजभवन पहुंचे।
इसके बाद उन्होंने अखिलेश यादव से मिलकर स्वामी प्रसाद ने सपा ज्वाइन कर ली है। अपने पत्र में उन्होंने भाजपा पर पिछड़ों, किसानों, बेरोजगार, नौजवानों और छोटे-लघु एवं मध्यम श्रेणी के व्यापारियों की घोर उपेक्षात्मक रवैए को इस्तीफे की असली वजह बताया है। उल्लेखनीय हो उनकी बेटी संघ मित्र बदायूं से बीजेपी की संसद है।