यूपी की बड़ी खबर: फतेहपुर में पत्नी के मायके से नहीं आने पर पति (Wife separation)फंदे पर झूला

यूपी की बड़ी खबर: फतेहपुर में पत्नी के मायके से नहीं आने पर पति (Wife separation)फंदे पर झूला

पत्नी के मायके से वापस न लौटने (Wife separation)पर पति ने पत्नी के वियोग में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला (Youth commit suicide) समाप्त कर ली | 

लखनऊ। यूपी के फतेहपुर से एक बड़ी खबर आ रही है। जिले में पत्नी के मायके से वापस न लौटने पर पति ने पत्नी के वियोग में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। 

मंगलवार को सुबह जब परिजनों ने खिड़की से देखा तो युवक का शव कमरे से में फंदे से लटकता हुआ पाया गया।  परिजनों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी और मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

 पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह मामला है जिले के जहानाबाद थाना क्षेत्र के कस्बा मियां टोला का। जहां विनोद प्रजापति के पुत्र छोटेलाल 34 वर्ष जिसका शव घर के कमरे में फांसी के फंदे पर लटकता हुआ मिला है। 

मृतक के पिता विनोद ने का कहना है कि एक माह पहले दो बच्चों को लेकर उसकी पत्नी मायके चली गई थी और फिर वही रहने लगी जिसको लेने के लिए छोटेलाल कल अपनी पत्नी के मायके गया हुआ था लेकिन वहां किसी बात को लेकर विवाद हो गया और बहू नहीं आई। जिससे दुखी होकर रात में खाना खाकर अपने रूम चला गया।आज सुबह उसका शव फंदे से लटकता हुआ पाया गया।


पढ़ें : आज की ताजा खबरें (Hindi News) पूर्वांचल व आसपास की हर घटनाक्रम पर नजर। Purvanchal News Print यूपी का भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल, जिसका मकसद पूर्वांचल का 
समग्र विकास और खुशहाली।