छह दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का आज से, उदघाटन मैच में भरौली ने इटाढ़ी को 2-0 से रौंद सेमीफाइनल में जगह बनाई

छह दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का आज से, उदघाटन मैच में भरौली ने इटाढ़ी को 2-0 से रौंद सेमीफाइनल में जगह बनाई

फुटबाल टूर्नामेंट का उद्घाटन एसजेवीएन अधिकारी आर एन बनर्जी द्वारा गोल पोस्ट में गेंद डाल किया गया। उन्होंने कहा कि खेल को खेल भावना से खेलने से प्रेम व सद्भाव बढ़ता है | 

पूर्वान्चल न्यूज़ प्रिंट ,चौसा (बक्सर) ।  शेरशाह सूरी जनकल्याण संस्थान के तत्वावधान में आयोजित वार्षिक खेल महोत्सव के तहत मंगलवार को चौसा उच्च विद्यालय के मैदान पर छह दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट की शुरुआत किया गया। जिसका पहला व उद्घाटन मैच बलिया के भरौली बनाम बक्सर के इटाढ़ी के बीच खेला गया। इस मैच में भरौली की टीम ने उम्दा खेल का प्रदर्शन कर इटाढ़ी को 2-0 से रौंद सेमीफाइनल में जगह बनाई।


इस फुटबाल टूर्नामेंट का उद्घाटन एसजेवीएन अधिकारी आर एन बनर्जी द्वारा गोल पोस्ट में गेंद डाल किया गया। वही दोनो टीमों से परिचय करते हुए उन्होंने कहा कि खेल समरसता की पहचान है। खेल को खेल भावना से खेलने से प्रेम व सद्भाव बढ़ता है।


वही जन कल्याण संसथान के अध्यक्ष डा. मनोज कुमार यादव ने अतिथियों को पगड़ी व पुष्पहार से सम्मानित किया गया। भरौली बनाम इटाढ़ी के बीच 45-45 मिनट के खेले गए उद्घाटन मैच  रोमांच से भरा रहा। पहले हाफ के दसवे मिनट में भरौली की टीम ने पहला गोल दाग अपनी टीम को बढ़त बना ली। वही पहले हाफ के अंत मे दूसरा गोल दाग विपक्षी इटाढ़ी पर दो गोल से बढ़त बना ली। 

हालांकि, दूसरे हाफ गोल खाने के बाद इटाढ़ी की टीम के खिलाडियों द्वारा ताबड़ तोड़ आक्रामण रुख अपनाया व संघर्ष किया लेकिन, कामयाब न हो सके। आयोजन समिति ने बताया कि बुधवार को टूर्नामेंट का दूसरा मैच चौसा बनाम यूपी के उसिया के बीच खेला जायेगा। मैच में रेफरी के भूमिका बिट्टू सिंह ने निभाई। 

आज के इस मैच में अतिथि के रूप में डिहरी मुखिया शमीम अंसारी, एस आई बी एन उपाध्याय, प्रो. रमेश चंद्र सहाय, रामाशीष कुशवाहा, सैयद कमाल, रामबचन सिंह, विनोद सिंह, शिवबचन सिंह, कैप्टन यमुना सिंह कुशवाहा, सुनील कुमार मालाकार, मुन्ना चौधरी, पन्नालाल आदि आयोजन समिति शामिल थे।
Purvanchal News Print की यह खबर आपको को कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं.खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें.