अब सत्र 2022-23 में कक्षा 1 से नामांकन लेने के लिए बच्चे की उम्र 1 मार्च 2022 को 6 साल पूरी होनी चाहिए। जबकि, पहले यह उम्र 5 साल थी लेकिन नई शिक्षा नीति के तहत 1 साल बढ़ाई गई है |
केंद्रीय विद्यालय में नए सत्र के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 28 फरवरी से शुरू हो रही है| इसके लिए Kendriya Vidyalaya Sangathan | KVS Delhi |Government of India (kvsangathan.nic.in)की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन किये जा सकते है। इसके अलावा kvs Moble App से भी ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा दी गई है|
बता दें कि कोविड-19 की वजह से इस बार काफी देर से आवेदन शुरू हो रहे हैं। वही इस सत्र में कक्षा एक में नामांकन की उम्र 1 साल बढ़ा दी गई है। अब सत्र 2022-23 में कक्षा 1 से नामांकन लेने के लिए बच्चे की उम्र 1 मार्च 2022 को 6 साल पूरी होनी चाहिए। जबकि पहले यह उम्र 5 साल थी लेकिन नई शिक्षा नीति के तहत 1 साल बढ़ाई गई है। कक्षा 1 के नामांकन के पहली लिस्ट 25 मार्च को जारी हो जाएगी वही जबकि दूसरी और तीसरी लिस्ट 1 और 8 अप्रैल को चस्पा की जाएगी।
इस प्रकार है ऑनलाइन आवेदन का शेड्यूल :-
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 28 फरवरी से 21 मार्च तकपहली से तीसरी चयन सूची 28 मार्च से 8 अप्रैल के बीचकक्षा 2 के लिए रजिस्ट्रेशन 8 से 16 अप्रैल तककक्षा 2 से आगे की कक्षाओं के लिए सूची 21 से 28 अप्रैलकक्षा नौवीं तक के लिए प्रवेश के अंतिम तिथि 30 जून