सात फेरे लेने से पहले बुलेट पर सवार दूल्हा पहुंचा पोलिंग बूथ, कहा- पहले मतदान फिर करेंगे शादी

सात फेरे लेने से पहले बुलेट पर सवार दूल्हा पहुंचा पोलिंग बूथ, कहा- पहले मतदान फिर करेंगे शादी

 यूपी इलेक्शन 2022 के पहले चरण में सात फेरे लेने से पहले बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार दूल्हा पहुंचा पोलिंग बूथ, कहा- पहले मतदान फिर करेंगे शादी| 

दूल्हा घोड़े चढ़ी की रस्म पूरी कर पहुंचा मतदान केंद्र
 

लखनऊ। यूपी इलेक्शन 2022 के पहले चरण के लिए सुबह 7:00 बजे से वोटिंग शुरू है | सबसे पहले खबर आई कि मेरठ व शामली में वोटिंग शुरू होने के कुछ देर बाद ही EVM में खराबी हो गयी। अन्य कई जगहों से भी ईवीएम खराब होने की शिकायत सामने आयी है। इधर, प्रधान मंत्री नरेंद्र  मोदी और राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने वोट डालने की अपील की है|

 यूपी के जिला बुलंदशहर से एक बड़ी खबर आ रही है, जहां डिबाई थाना क्षेत्र के ग्रामीणों ने रोड पुल की मांग को लेकर वोट बहिष्कार कर दिया था वही एक दूल्हा शादी में सात फेरे लेने से पहले घोड़े चढ़ी की रस्म पूरी करने के बाद बुलेट मोटरसाइकिल से मतदान करने पहुंच गया। जो चर्चा विषय बन गया है। 

● UP इलेक्शन 2022 : प्रथम चरण के 11 जिलों में Voting शुरू होते ही शामली व मेरठ में EVM खराब

● बुलंदशहर: एक तरफ वोटिंग, तो दूसरी तरफ ग्रामीणों का वोट बहिष्कार, नेताओं के करनी-कथनी में कितना अंतर!

● गांव में सड़क पर बह रहा नाली का गन्दा पानी, ग्रामीणों ने दी वोट बहिष्कार की धमकी

 शहर के देवीपुरा कॉलोनी निवासी दूल्हा बलराम अपनी बुलेट मोटरसाइकिल से चार खंबा स्थित मतदान केंद्र पर पहुंचा। उसने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि- लोकतंत्र के इस पर्व में शादी से पहले मतदान जरूरी है, इसलिए हमेशा तेरे लेने से पहले मतदान करने का फैसला किया दूल्हा बलराम अपना वोट डालने के बाद देवीपुरा कॉलोनी से बारात लेकर रोने के लिए चला गया। 

शहर के देवीपुरा कॉलोनी निवासी दूल्हा बलराम अपनी बुलेट मोटरसाइकिल से चार खंबा स्थित मतदान केंद्र पर पहुंचा। उसने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि- लोकतंत्र के इस पर्व में शादी से पहले मतदान जरूरी है, इसलिए हमेशा तेरे लेने से पहले मतदान करने का फैसला किया दूल्हा बलराम अपना वोट डालने के बाद देवीपुरा कॉलोनी से बारात लेकर रोने के लिए चला गया।