सैयदराजा विधानसभा के बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन मंगलवार को खजरा स्थित निजी विद्यालय में सम्पन्न हुआ | बूथ सम्मेलन में शामिल कार्यकर्ताओं ने विधायक सुशील सिंह को जीत दिलवाने का भरोसा दिया|
● बीजेपी प्रत्याशी सुशील सिंह ने कहा-" कार्यकर्ताओं की मजबूती से जीत होगी सुनिश्चित, भीड़ यह संकेत दे रही है कि आगामी 7 मार्च हम सबका होगा "
पूर्वान्चल न्यूज़ प्रिंट ,चन्दौली,धीना। सैयदराजा विधानसभा के बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन मंगलवार को खजरा स्थित निजी विद्यालय में सम्पन्न हुआ।बूथ सम्मेलन में शामिल कार्यकर्ताओं ने विधायक सुशील सिंह को जीत दिलवाने का भरोसा दिया।वही प्रत्येक बूथों से पार्टी को जीत दिलवाने के संकल्प लिया।बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं की काफी भीड़ उमड़ी रही।
इसे भी पढ़ें:-
आज प्रदेश में महत्वाकांक्षी योजनाओं को समाज के निचले पायदान पर पहुचाने का काम किया जा रहा है।सभी कार्यकर्ताओ की जिम्मेदारी है कि अपने अपने गांवो में पार्टी की महत्वाकांक्षी योजनाओं व नीतियों के बारे में जानकारी देने का काम करे।अपने गांव के एक एक वोट को आज से अभी से बूथ तक पहुंचाकर वोट दिलवाने के काम करें।आपके सहयोग से प्रत्येक बूथों पर ऐतिहासिक जीत होना सुनिश्चित है।आज का भीड़ यह संकेत दे रहा है कि आगामी 7 मार्च हम सबका होगा।
इस मौके पर विधानसभा संयोजक हरबंश उपाध्याय, चेयरमैन वीरेन्द्र जायसवाल, रामजी तिवारी, राजेश सिंह, रमेश राय, आशुतोष चतुर्वेदी, आशीष तिवारी, राजेश तिवारी, सत्यवान मौर्या, संतोष बिन्द, अरविंद बिन्द, संतोष सिंह, परमानन्द सिंह, सुजीत जायसवाल, गणेश अग्रहरि, जयप्रकाश उपाध्याय, आशुतोष सिंह आशु, बब्बू दुबे, अश्वनी राय, प्रीति गुप्ता, रेखा राय,निधि खरवार आदि रहे।
Purvanchal News Print की यह खबर आपको को कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं.खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें.