Bomb Blast in Prayagraj: पोलिंग बूथ से 10 मीटर की दूरी पर बम विस्फोट,एक युवक की मौत ,दूसरा युवक घायल

Bomb Blast in Prayagraj: पोलिंग बूथ से 10 मीटर की दूरी पर बम विस्फोट,एक युवक की मौत ,दूसरा युवक घायल

Bomb Blast in Prayagraj: प्रयागराज में पोलिंग बूथ से 10 मीटर की दूरी पर हुए बम विस्फोट में एक युवक की मौत हुई है और दूसरा युवक घायल हो गया| 
 
एडीजी प्रयागराज जोन प्रेम प्रकाश, Photo- PNP

पूर्वान्चल न्यूज़ प्रिंट
 प्रयागराज। यूपी विधानसभा
चुनाव के पांचवें चरण में मतदान के दौरान प्रयागराज में पोलिंग बूथ से 10 मीटर की दूरी पर बम विस्फोट होने से हड़कंप मच गया। इस घटना में एक युवक की मौत हुई है और दूसरा युवक घायल हो गया। घटना के बाद पुलिस के आला अफसर समेत काफी फोर्स मौके पर पहुंच गयी। यह मामला है प्रयागराज की करेली थाना क्षेत्र का। इस घटना की एसएसपी प्रयागराज अजय कुमार ने पुष्टि भी कर दी है।


 बताया जाता है कि बम विस्फोट की घटना प्रयागराज में मतदान केंद्र से 10 मीटर दूर हुई है। एक युवक साइकिल से बम लेकर कहीं जा रहा था, इसी बीच साइकिल गिरने से बम फट गया। एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका साथी घायल हो गया। प्रयागराज की करेली थाना क्षेत्र में बम विस्फोट की घटना से पूरा हड़कंप मच गया। 

 एडीजी प्रयागराज जोन प्रेम प्रकाश के ने बताया कि रामगढ़ कोरांव के रहने वाले दो युवक संजय व अर्जुन साइकिल से कहीं जा रहे थे ,इसी बीच साइकिल गिरने से साइकिल पर टंगे झोले में रखा बम विस्फोट कर गया। इस घटना में अर्जुन पुत्र बाबूलाल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घायल जिसे पकड़ लिया गया। यह दोनों चुनाव वाले क्षेत्र में घूम रहे थे। संभवत ये कहीं सप्लाई करने के लिए जा रहे थे।  

 पुलिस ने घायल संजय को अस्पताल में भर्ती करा दिया है एडीजी जोन प्रकाश का कहना कि पुलिस की पूछताछ में यह सारी कहानी पता चली है। अब यह पता लगाया जा रहा है कि दोनों किस बैरियर के यहां आए थे और असली  मकसद क्या था ? इस मामले में लापरवाही बरतने वाले पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी यह भी पता लगाया जा रहा है कि कहीं इनका संबंध चुनाव से तो नहीं है।
Purvanchal News Print की यह खबर आपको को कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं.खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें.