Daily Panchang 15 Feb 2022: जानिए -शुभ मुहूर्त, राहुकाल और मंगलवार व्रत के लाभ

Daily Panchang 15 Feb 2022: जानिए -शुभ मुहूर्त, राहुकाल और मंगलवार व्रत के लाभ

आज 15 फरवरी व दिन मंगलवार है। माघ माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि है। इस दिन भगवान हनुमान की पूजा करने से विशेष लाभ मिलता है। मंगलवार का व्रत रखने से कुंडली का मंगल दोष भी दूर होता है। 

ज्योतिषचार्य पंडित धर्मेंद्र दीक्षित से जानें, आज का पंचांग 

तिथि- माघ, शुक्ल पक्ष, चतुर्दशी तिथि

दिन- मंगलवार

नक्षत्र- पुष्य नक्षत्र 

 योग- सौभाग्य योग 

चन्द्रमा - कर्क राशि  में 

आज का शुभ मुहूर्त

आज दोपहर 12.18 से 01.03 बजे तक शुभ मुहूर्त रहेगा. किसी भी जातक के लिए इस काल में कोई भी नया काम शुरू करना अधिक फायदे मंद रहेगा। 

 आज का राहुकाल 

आज दोपहर 03.30 बजे से लेकर सायं 04.54 बजे तक राहुकाल स्थिति है। इस काल अवधि में किसी भी जातक को कोई भी नया काम शुरू किया गया बाधक बन सकता है। 

जानिए, मंगलवार को हनुमान जी की पूजा से विशेष फायदा 

आज मंगलवार है। हनुमान जी की विशेष पूजा का दिन माना जाता है। हनुमान जी को चोला चढ़ाने से अधिक लाभ मिलता है। हनुमान जी को संकट मोचन कहा जाता है। वह अपने भक्तों को सभी संकटों से मुक्ति देते हैं, इनकी पूजा से जीवन में डर, भय खत्म हो जाता है।

 इसे भी पढ़े. 16 फरवरी को माघी पूर्णिमा, उस दिन देवता धरती पर रखते हैं अपना चरण

 नकारात्मक शक्तियां कभी हावी नहीं होती है। आत्म विश्वास बढ़ता है।  मंगलवार के दिन स्नान ध्यान करके किसी मंदिर में स्थित हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए और वहीं बैठकर हनुमान चालीसा, बजरंग बाण का पाठ करें तो इसका आप पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा और आप बहुत जल्द स्वस्थ होने लगेंगे।

जिस जातक की कुंडली में मंगल दोष चल रहा है, उसे मंगलवार का व्रत अवश्य रखना चाहिए। अगर किसी वजह से हनुमान जी की पूजा न कर  सकें तो मंगलवार को अवश्य चाहिए। किसी भी व्यक्ति के लिए व्रत रखना शारीरिक और मानसिक स्तर पर विशेष लाभ पहुंचाता है।  

करें ये उपाय गुप्त मनोकामना होगी पूरी 

आज कच्चा सफेद सूत का धागा लेकर 11 परिक्रमा करते हुए पीपल के पेड़ में बांध दें , सुता बांधते समय अपनी मनोकामना पर ध्यान दें। अपनी मनोकामना को याद करत हुए वह सूत का धागा पेड़ पर लपेट दें। आपकी की मनोकामना अवश्य पूरी होगी। 

 अगर आप ज्योतिषीय सम्बंधित सवाल पूछना चाहते हैं तो माँ दुर्गा ज्योतिषीय संस्थान के ज्योतिषाचार्य पंडित धर्मेंद्र दीक्षित से संपर्क कर सकते हैं. Whatsaap Number: 9621878909.

( यह रिपोर्ट फेमस व चर्चित किताबों के अध्ययन व प्रकांड ज्योतिषीय विद्वानों से बातचीत पर आधारित है. यह लेख किसी तरह के दावा का समर्थन नहीं करता है. यह मात्र एक साधारण जानकारी है, जो आप को दी गई है)।