यूपी इलेक्शन 2022 के पहले चरण के लिए सुबह 7:00 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है | खबर है कि मेरठ व शामली में वोटिंग शुरू होने के कुछ देर बाद ही EVM में खराबी आ गयी |
एक मतदान केंद्र पर पारी का इंतजार करते वोटर, फोटो-PNP |
लखनऊ। यूपी इलेक्शन 2022 के पहले चरण के लिए सुबह 7:00 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है । जगह-जगह बूथों पर लंबी कतारें लग रही है। खबर है कि मेरठ व शामली में वोटिंग शुरू होने के कुछ देर बाद ही EVM में खराबी आ गयी। वहां वोट डाला जाना बाधित हो गया।
आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 11 जिलों के 58 सीटों पर मतदान हो रहा है। पहले चरण में कुल 623 उम्मीदवार मैदान में हैं। 2.28 करोड़ से ज्यादा वोटर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इसके लिए 26027 बूथ बनाए गए हैं। पहले चरण के चुनाव में कई दिग्गज प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है। चुनाव आयोग ने 58 सीटों के मतदान को लेकर पहले से ही तैयारी पूरी कर ली थी और मतदान केंद्रों पर सुरक्षा बल और मतदान कर्मी डेरा डाल चुके थे।
इन जिलों में डाले जा रहे वोट
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण के लिए कुल 11 जिलों में वोट डाले जा रहे हैं, उनमें शामिल जिले हैं इस प्रकार- गौतम बुद्ध नगर, मेरठ, शामली, हापुड़, बागपत, बुलंदशहर, शामली, मुज्जफरनगर, अलीगढ़, मथुरा और आगरा।
800 कम्पनी अर्ध सैनिक बलों की ड्यूटी लगाई
खबर है कि पहले चरण के मतदान केंद्रों पर केंद्रीय अर्धसैनिक बल की तैनाती की गई है। इस पहले चरण चुनाव में 800 कम्पनी अर्ध सैनिक बलों की ड्यूटी लगाई गई है और 27 PAC कंपनी है, जबकि पुलिस विभाग के 9468 निरीक्षक व उप निरीक्षक, 59030 मुख्य आरक्षी, 48136 होम गार्ड, 505 पीआरडी जवान और 6061 चौकीदारों की निर्वाचन ड्यूटी में तैनाती गयी है।