UP Election-2022 : चुनावी जनसंपर्क में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री ने दलित के घर किया भोजन

UP Election-2022 : चुनावी जनसंपर्क में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री ने दलित के घर किया भोजन

चिरईगांव दलित बस्ती में ढोलन निषाद के घर पर भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सी.टी.रवि व विधायक सुशील सिंह ने भोजन किया। दलित समाज के सैकड़ों लोग मौजूद रहे | 

दलित के घर भोजन करते बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री सीटी रवि व विधायक सुशील सिंह, फोटो-PNP

पूर्वान्चल न्यूज़ प्रिंट 

चंदौली, धीना सैयदराजा विधानसभा के चिरईगांव दलित बस्ती में शुक्रवार को ढोलन निषाद के घर पर भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सी टी रवि  व विधायक सुशील सिंह ने भोजन किया। मौके पर दलित समाज के सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।ग्रामीणों ने अपने नेता का गांव में जोरदार स्वागत करते हुए भोजन कराया। वहीं दलित समुदाय ने भाजपा को मतदान कर जीत दिलवाने के संकल्प लिया।


भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सी टी रवि ने की प्रदेश में डबल इंजन की सरकार विकास की नई इबारत लिख रही है। भाजपा विकास को ही अपना मूल एजेंडा मानने का काम करती है। प्रदेश में सड़कों का जाल बिछ चुका है।गांवों में पानी, बिजली, सड़क की मूलभूत सुविधाओं को मूर्तरुप दिया जा रहा है।देश में संस्कृति व अखंडता को नया आयाम देने का काम हो रहा है।

वर्षों से अधूरे कार्यो को भाजपा ने पूरा करवाने का काम किया है। भाजपा प्रदेश में तरक्की व विकास की लंबी लकीर खिंच रही है। प्रदेश में अपराधियों व भ्रष्टाचारियों पर पूरी तरह से लगाम लग चुका है। आज प्रदेश में भयमुक्त होकर आम जनमानस रह रहा है। पार्टी के प्रत्याशी विधायक सुशील सिंह को  मतदान कर सैयदराजा का विकास करवाने में सहयोग करें।


इस मौके संतोष कुमार सिंह,दिव्यप्रकाश नागवंशी,वीरेंद्र जायसवाल, विजेंद्र प्रताप सिंह, महेंद्र प्रताप सिंह, हरबंश उपाध्याय, परमानंद सिंह, आशुतोष चतुर्वेदी , अमित अग्रहरि, आशीष तिवारी, अर्जुन सिंह, कुणाल यादव, भगवती तिवारी, अरुण मौर्या, रोशन लाल अग्रहरि आदि रहे।
Purvanchal News Print की यह खबर आपको को कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें।