जनपद में कुल 14 लाख 33 हजार 318 मतदाताओं में 9 लाख 11 हजार 012 ने किया अपने मत का प्रयोग

जनपद में कुल 14 लाख 33 हजार 318 मतदाताओं में 9 लाख 11 हजार 012 ने किया अपने मत का प्रयोग

धान के कटोरे के रूप में विख्यात चंदौली में विधान सभा चुनाव की प्रक्रिया मतगणना के बाद विधायकों के निर्वाचन के साथ शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गया। भाजपा ने तीन और समाजवादी पार्टी ने एक सीट पर जीत दर्ज की |

सांकेतिक फोटो

चंदौली। धान के कटोरे के रूप में विख्यात चंदौली जनपद में विधान सभा चुनाव की प्रक्रिया मतगणना के बाद विधायकों के निर्वाचन के साथ शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गया। भाजपा ने तीन और समाजवादी पार्टी ने एक सीट पर जीत दर्ज की।चुनावी मैदान में सभी चारों विधान सभाओं में कुल 43 उम्मीदवारों ने किस्मत आजमाया था। 

 खबर है की चंदौली के चारों विधान सभा में विधायक निर्वाचित तो हो गए लेकिन साजिश के तहत वोटरों के नाम काटे जाने का भी मामला सामने आने लगा है।आकड़ें बताते हैं कि पिछली बार का ही पूरा परिदृश्य सामने आया है। यानि वोटर 2022 के चुनाव में नहीं बढ़े । 

जनपद में कुल 1433318 मतदाता हैं ।इसमें कुल 911012 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया था। चकिया में सबसे ज्यादा और सैयदराजा में सबसे कम मत पड़े। मुगलसराय विधान सभा क्षेत्र में 240997 मतदाताओं ने मतदान किया था तो सकलडीहा में 212430 में वोट पड़े।सैयद राजा में 210346 और चकिया में 247239 मतदान किया गया।

Purvanchal News Print की यह खबर आपको को कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें