यह वह लोग हैं जो बाहुबली के जेल में बंद होने के बावजूद उनका कारोबार आसानी से संभाल रखा है | सभी मददगारों के नामों का चिन्हीकरण करके कार्रवाई की जाएगी |
फाइल फोटो:pnp |
पूर्वांचल, प्रयागराज। यूपी में एक बार फिर से बीजेपी की बहुमत की सरकार बन चुकी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथ में दूसरी बार सत्ता की बागडोर सौंपा जाना है। इससे अंदेशा है कि फिर से सरकार बनने के साथ ही बाहुबली माफिया अतीक अहमद की मुश्किलें बढ़नी तय है।
Aldo Read :
योगी राज में बाहुबली के इस बार करीबी और मददगार निशाने पर हैं। यह वह लोग हैं जो बाहुबली के जेल में बंद होने के बावजूद उनका कारोबार आसानी से संभाल रखा है। सभी मददगारों के नामों का चिन्हीकरण करके कार्रवाई की जाएगी।
चुनावी जंग प्रचार में सीएम योगी ने किया था ऐलान
यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने लगातार माफियाओं के जिक्र किया और उनके ऊपर किये कार्रवाई पर जमकर वाहवाही लूटी थी। लेकिन वे यह भी बोल दिया था कि दूसरी बार सत्ता में सरकार बनी तो यूपी से माफियाओं के खात्मा निश्चित रूप से होगा। पहले अभियान में बाहुबली अतीक अहमद को टारगेट किया गया था और अब उनके मददगारों के ऊपर जल्द से जल्द बुलडोजर चलना तय माना जा रहा है। चर्चा है कि इसके लिए अधिकारी वर्ग सूची बनाने में जुट गए हैं।
Purvanchal News Print की यह खबर आपको को कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें