उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की हार के बाद अब सपा के गठबंधन दलों से खटास बढ़ती जा रही है | आज घटक महान दल के प्रमुख केशव देव मौर्य ने अलग राह पकड़ने की चेतावनी दे डाली |
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव, फोटो-pnp |
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की हार के बाद अब सपा के गठबंधनदलों से खटास बढ़ती जा रही है। आज सपा गठबंधन के घटक महान दल के प्रमुख केशव देव मौर्य ने तो अब अलग राह पकड़ने की चेतावनी दी है। इनका साफ कहना है कि सपा गठबंधन में अगर उन्हें अहमियत नहीं दी जाएगी तो वह किसी दूसरे गठबंधन के साथ जाने पर मजबूर होंगे।
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो केशव देव मौर्य ने अखिलेश यादव पर आरोप लगाया कि यूपी के विधान सभा चुनाव में उनका सही उपयोग नहीं किया गया। महान दल के नेता ने कहा कि दूसरे दलों के मुकाबले उनकी पार्टी को गठबंधन की ओर से बेहद कम सीटें दी गईं थी । उनका आरोप है कि गठबंधन में सम्मानजनक सीटें नहीं दी गयी। सिर्फ 2 सीटें दी गईं, जबकि रालोद, अपना दल (कमेरावादी) को मुझसे ज्यादा सीटें मिलीं थी। श्री मौर्य ने इसके साथ ही चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर उन्हें आगे तव्वजो नहीं दी गई तो वह किसी अन्य पार्टी के साथ जाने पर भी विचार करने पर मजबूर हो जायेंगे।
Also Read:
मौर्य ने चुनाव से ठीक पहले सपा में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य पर भी हमला बोला। केशव देव ने कहा कि जिन नेताओं के पास अपनी सीट बचाने लायक भी जनाधार नहीं था वह बड़े-बड़े दावे करते रहे। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि गठबंधन के कुछ नेता खुद तो अति-आत्मविश्वास में थे। साथ ही अखिलेश यादव को भी अति आत्मविश्वास में रख कर लोटिया डुबो दी।
खबर है की यूपी चुनावों में सपा की हार के बाद पार्टी और गठबंधन के नेताओं की ओर से जारी बयानबाजी पर समाजवादी पार्टी ने सोमवार को पार्टी नेताओं को मीडिया से इस सवाल पर चर्चा न करने की सलाह दे रखा। फिर भी सपा की इस सलाह का गठबंधन साथियों पर का असर होता नहीं दिख रहा है।