राष्ट्रीय भारशिव क्षत्रिय महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश नाथ राय भरतवंशी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी के जीत के लिए मेरा संगठन दिन-रात लगा था, जिसका परिणाम काफी सकरात्मक रहा|
राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश नाथ राय भरतवंशी |
● महाराजा सुहेलदेव जी के नाम को बेचने वाले सुभासपा को भारशिवों ने नकारा
चन्दौली,सकलडीहा । देश के विभिन्न प्रान्तों में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा के भारी जीत पर राष्ट्रीय भारशिव क्षत्रिय महासंघ ने शुक्रवार को हर्ष जताया है। इस दौरान महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश नाथ राय भरतवंशी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सहित अन्य प्रांतों में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी के जीत के लिए मेरा संगठन दिन-रात लगा था। जिसका परिणाम काफी सकरात्मक रहा।
बताया कि हमारे कुल के राष्ट्र गौरव और धर्म रक्षक महाराजा सुहेलदेव जी के नाम पर समाज के कुछ लोग सुभासपा पार्टी बनाकर अपनी कमाई करने में जुटे हुए हैं। खेद जताया कि जिस महाराजा की पूजा होनी चाहिए उसे राजनीति के दलदल में लाकर सत्ता की सीढ़ी पर चढ़ने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन भारशिवा ने उस दल के नेताओं की पोल-खोल अभियान के तहत उत्तर प्रदेश के चुनाव में करारी शिकस्त देने का काम किया है।
कटाक्ष करते हुए कहा कि समाज के नाम पर पार्टी बनाने वाले ने इस चुनाव में मात्र दो ही टिकट समाज के लोगों में दिया। जिसमें वह एक खुद लिए और दूसरा अपने ही पुत्र को दिया।
यह है उनका समाज के विकास का विजन। जिसे भारशिवों (राजभर समाज) ने समझ लिया है। ऐसे समाज को बेचने वालों का विरोध होना जरूरी है। वहीं भरतवंशी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को जीत की बधाई देते हुए हमारा संगठन यह मांग करता है कि भारशिवा समाज (भर-राजभर)को सामान्य जाति के श्रेणी में किया जाय ताकि इनका खोया सम्मान व स्वाभिमान मिल सके।
वहीं देश के विश्व विख्यात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताते हुए भारशिवा समाज के चहुमुखी विकाश किये जाने की अपील किया है। इस मौके पर सुरेश भारद्वाज, डॉ. अजीत सिंह, अमरीश राय सूर्यवंशी, भवनाथ सिह सूर्यवंशी, आर पी सिंह सूर्य वंशी, रामावतार प्रसाद सुर्यवंशी सहित अन्य रहे।