नशे में धूत बोगा ट्रैक्टर चालक ने मासूम को रौंदा मौत

नशे में धूत बोगा ट्रैक्टर चालक ने मासूम को रौंदा मौत

पौरा गांव में  बालू लदी ओवर लोड बोगा ट्रैक्टर ने एक 6 वर्षीय मासूम को रौंद दिया। जिससे घटना स्थल पर मासूम की मौत होगयी है|

इमेज सोर्स-google.

चंदौली, सकलडीहा। पौरा गांव में मंगलवार की देर शाम सात बजे बालू लदी ओवर लोड बोगा ट्रैक्टर ने एक 6 वर्षीय मासूम को रौंद दिया। जिससे घटना स्थल पर मासूम की मौत होगयी है। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक सहित ट्रैक्टर को पकड़ लिया।

 मौके पर पहुंची पुलिस ने नशे में धूत चालक सहित ट्रैक्टर को पकड़ लिया। आक्रोशित ग्रामीण बोगा ट्रैक्टर संचालन पर रोक लगाने की मांग को लेकर पुलिस पर भड़ास निकाला। इस दौरान मौके पर डीएम एसडीएम को बुलाने की मांग को लेकर शव को रोके रखा है।

पौरा गांव के अभिमन्यु उर्फ मन्नु राजभर की छ: वर्षीय मासूय गली में खेल रही थी। अचानक गली से खेलते सड़क पर आग गयी। इसी बीच तेज रफ्तार में आ रही बालू लदी बोगा ट्रैक्टर टाली चालक मासूम को रौंदते हुए भागने लगी। ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक को दौड़ाकर ट्राली सहित पकड़ लिया।

 सूचना मिलते ही नईबाजार चौकी प्रभारी भूपेश चन्द्र कुशवाहा मौके पर पहुंचकर चालक सहित ट्रैक्टर को पकड़ लिया। लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस को मौके पर उच्चाधिकारियों को बुलाने की मांग को लेकर आग बबूला रहे। इस बाबत कोतवाल विनोद मिश्रा ने बताया कि चालक और गाड़ी दोनों पकड़ लिया गया है। परिजनों के तहरीर पर उचित कार्रवाई की जायेगी।

Purvanchal News Print की यह खबर आपको को कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें।