वेब सीरीज Jaanleva Pyar की बोल्डनेस सीन ने तोड़ दी सारी हदें, वायरल हुईं तस्वीरें

वेब सीरीज Jaanleva Pyar की बोल्डनेस सीन ने तोड़ दी सारी हदें, वायरल हुईं तस्वीरें

वेब सीरीज Jaanleva Pyar के कुछ बोल्ड सीन्स सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं|   


इन दिनों OTT प्लेटफॉर्म फिल्मों से ज्यादा बोल्ड कंटेंट देखने को मिल रहे है। आलम यह है कि इन सबके बीच हाल ही में एक वेब सीरीज की बोल्ड सीन जबरदस्त चर्चाओं में हैं।  ये सीन वेब सीरीज 'जानलेवा प्यार' (Jaanleva Pyar) में दिखाई दिया था जिसमें एक्ट्रेस वंदना और अभिनेता अमित कुमार शामिल हैं। 


इस वेब सीरीज के एयर होते ही ये Scene सोशल मीडिया पर छा गए।  इसे लेकर लोगों का कहना है कि इस सीरीज में दिखाए इंटीमेट सीन (Intimate Scenes) में बोल्डनेस की सारी हदें पार कर दी हैं, बावजूद लोगों को इस वेब सीरीज की कहनी पसंद आ रही है।  

यह है शादी शुदा कपल की कहानी


दरअसल में वेब सीरीज 'जानलेवा प्यार' बोल्ड कंटेंट पर ही आधारित है और इसमें आए दिन कई बोल्ड सीन्स देखने को मिल जाते हैं। इसमें कई सितारों ने बोल्डनेस का तड़का लगाते दिखते है। इस सीरीज की स्टार कास्ट की बात करें तो वंदना और अमित कुमार के अलावा अभिनेता अक्षोम खन्ना और गौरव शर्मा भी हैं। इस वेब सीरीज की कहानी नए शादीशुदा कपल के इर्द गिर्द घूमती है।   ये सीरीज प्राइम शॉर्ट्स पर रिलीज हुई है और एयर होते ही बोल्ड इसके बोल्ड  (Intimate Scenes) चर्चा में आ गए है।  

टॉप बोल्ड वेब सीरीज 


बता दें कि 'जानलेवा प्यार'  की गिनती टॉप बोल्ड सीरीज में है. इसके अलावा वेब सीरीज 'गंदी बात', 'मस्तराम' और 'मिसेज टीचर' भी इस लिस्ट में शामिल है। 
ये सभी सीरीज आए दिन अपने बोल्ड कंटेंट को लेकर सुर्खियां बटोरती दिखती हैं। वहीं, इस सीरीज में नजर आने वाले सेलेब्स भी इन्हीं सीन्स की वजह से मशहूर हो चुके हैं। इसमें एक्ट्रेस वंदना ने कई ऐसे सीन दिए हैं जिसे देखकर दर्शकों के पसीने छूटने लगते हैं। 

Purvanchal News Print की यह खबर आपको को कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें