सोनभद्र : एंबुलेंस 108 की तत्परता से बच गई खुशबू की जान

सोनभद्र : एंबुलेंस 108 की तत्परता से बच गई खुशबू की जान

सरकारी एंबुलेंस108 की तत्परता से सोमवार को  खुशबू (17) की जान बच गई| विद्युत करंट लग जाने से हालत चिंताजनक बन गई थी। एंबुलेंस 108 में लादकर उसके घर से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था |

सोनभद्र जिला अस्पताल में भर्ती खुशबू (17), फोटो-pnp

● बिजली करेंट लगने से बिगड़ने लगी थी हालत

 राबर्ट्सगंज, सोनभद्र। सरकारी एंबुलेंस108 की तत्परता से सोमवार को  खुशबू (17) की जान बच गई। इस युवती की विद्युत करंट लग जाने से हालत चिंताजनक बन गई थी। वह एंबुलेंस 108 में लादकर उसके घर से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था

 सोनभद्र के चोपन ब्लाक के सलखन गांव के रहने वाले दिनेश की बेटी खुशबू 17 वर्ष को विद्युत करंट के चपेट में आने से उसकी हालत तेजी से बिगड़ रही थी, तभी उसके पिता दिनेश ने एंबुलेंस 108 (UP-41,G-3345) को फोन करके इमरजेंसी में घर बुलाया।

 एंबुलेंस कर्मी सक्रियता बरतते हुए तत्काल मौके पर पहुंच गए और उसे एम्बुलेंस में लाद कर राबर्ट्सगंज जिला अस्पताल में भर्ती करवाए। वहीं चिकित्सकों ने इमरजेंसी में दवा उपचार शुरू कर दिये। जिससे उसके स्वास्थ्य में सुधार हो गया। इस स्थिति से खुश खुशबू के परिजनों ने एंबुलेंस 108 के चालक दीनबंधु दीनानाथ और ईएमटी अनिल के कार्यों की सराहना करते हैं, उन्हें धन्यवाद दिया। कहा कि एम्बुलेंस 108 गाड़ी समय से अस्पताल नहीं पहुंचाती  तो हमारी बेटी की जान जा सकती थी। हम लोगों ने करंट लगने से खुश्बू की हालत बिगड़ने पर  एंबुलेंस 108 को सूचना दी थी।

और भी हैं खबरें ..


IPL Viral News: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इस सीजन में अभी तक दस मैच खेले जा चुके हैं। मैच में बल्ले और बॉल से धमाकेदार एक्शन देखने को मिले रहे हैं। मगर इस मैंच के दर्शकों के बीच से एक ऐसा दृश्य सामने आया, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर मिम्स की बाढ़ आ गयी | 


लखनऊ/ बलिया । यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा में अंग्रेजी का पेपर लीक होने के मामले में बलिया सहित अलग-अलग जिलों की पुलिस ने अब तक कुल 46 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें जिला विद्यालय निरीक्षक DIOS,प्रिंसिपल से लेकर स्कूलों के बाबू तक शामिल हैं। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि एक साइबर कैफे संचालक को मोहरा बनाकर पेपर लीक करवाया गया था। ताकि उनके ऊपर आरोप न लगे।  

ADG कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि इस केस में जिला विद्यालय निरीक्षक बृजेश कुमार मिश्रा को गिरफ्तार कारागार भेजा जा चुका है। मास्टरमांइड निर्भय नरायन सिंह (प्रबंधक महाराजी देवी स्मारक इण्टर कालेज) व राजीव प्रजापति सहित कुल 46 लोग अरेस्ट हैं । अब तक की विवेचना में यह बात सामनेआई है कि महाराजी देवी स्मारक इण्टर कालेज में उपलब्ध कराए गए प्रश्न पत्रों के पैकेट से प्रश्न-पत्र को निकाला गया था।