सरकारी एंबुलेंस108 की तत्परता से सोमवार को खुशबू (17) की जान बच गई| विद्युत करंट लग जाने से हालत चिंताजनक बन गई थी। एंबुलेंस 108 में लादकर उसके घर से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था |
![]() |
सोनभद्र जिला अस्पताल में भर्ती खुशबू (17), फोटो-pnp |
● बिजली करेंट लगने से बिगड़ने लगी थी हालत
राबर्ट्सगंज, सोनभद्र। सरकारी एंबुलेंस108 की तत्परता से सोमवार को खुशबू (17) की जान बच गई। इस युवती की विद्युत करंट लग जाने से हालत चिंताजनक बन गई थी। वह एंबुलेंस 108 में लादकर उसके घर से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
सोनभद्र के चोपन ब्लाक के सलखन गांव के रहने वाले दिनेश की बेटी खुशबू 17 वर्ष को विद्युत करंट के चपेट में आने से उसकी हालत तेजी से बिगड़ रही थी, तभी उसके पिता दिनेश ने एंबुलेंस 108 (UP-41,G-3345) को फोन करके इमरजेंसी में घर बुलाया।
एंबुलेंस कर्मी सक्रियता बरतते हुए तत्काल मौके पर पहुंच गए और उसे एम्बुलेंस में लाद कर राबर्ट्सगंज जिला अस्पताल में भर्ती करवाए। वहीं चिकित्सकों ने इमरजेंसी में दवा उपचार शुरू कर दिये। जिससे उसके स्वास्थ्य में सुधार हो गया। इस स्थिति से खुश खुशबू के परिजनों ने एंबुलेंस 108 के चालक दीनबंधु दीनानाथ और ईएमटी अनिल के कार्यों की सराहना करते हैं, उन्हें धन्यवाद दिया। कहा कि एम्बुलेंस 108 गाड़ी समय से अस्पताल नहीं पहुंचाती तो हमारी बेटी की जान जा सकती थी। हम लोगों ने करंट लगने से खुश्बू की हालत बिगड़ने पर एंबुलेंस 108 को सूचना दी थी।