सकलडीहा: 2 चोर पुलिस के हत्थे चढ़े, चोरी की 10 साइकिल बरामद

सकलडीहा: 2 चोर पुलिस के हत्थे चढ़े, चोरी की 10 साइकिल बरामद

सकलडीहा कोतवाली पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की 10 साइकिल बरामद किया है|

सकलडीहा: 2 चोर पुलिस के हत्थे चढ़े, चोरी की 10 साइकिल बरामद

चन्दौली-सकलडीहा। कोतवाली पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से 10 साइकिल बरामद किया है। पुलिस द्वारा चलाए गए अपराध के खिलाफ अभियान में सकलडीहा सीओ अनिरुद्ध सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने शनिवार को 10 चोरी की साइकिल के साथ दो लोगों को धर दबोचा। 

पकड़े गए एक अभियुक्त चंदन राजभर ग्राम दिघवत व दूसरा जोखन राजभर नई बाजार महेसुवा के रहने वाले बताए गए हैं। पुलिस गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेजने की विधिक कार्रवाई में जुट गई है। गिरफ्तारी और बरामदे की करने वाली पुलिस टीम में सकलडीहा एसएचओ विनोद कुमार मिश्र, नई बाजार चौकी इंचार्ज भूपेशचंद कुशवाहा, हेड कांस्टेबल  विनय कुमार यादव, कांस्टेबल शंकर प्रसाद साह व रविंद्र शामिल रहे।

Purvanchal News Print की यह खबर आपको को कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें

और भी हैं खबरें ..

चंदौली। जिले के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के विशुनपुरा गांव में बनाई जा रही नकली शराब फैक्ट्री का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। यहां की शराब को बिहार में सप्लाई की जाती थी। यह धंधा मुर्गी फार्म व आरो पानी बेचने की आड़ में फल फूल रहा था। भारी मात्रा में शराब बनाने के सामान और 200 लीटर स्प्रिट, 31 पेटी शराब, चार व दो पहिया वाहन जप्त किए गए हैं। मौके से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, अन्य की तलाश की जा रही है। 


बक्सर। राजपुर के जमुनी डेरा गांव के समीप मोबाइल लेकर जा रहे एक युवक के हाथ से बाइक पर सवार झपट्टा मार मोबाइल चोर मोबाइल लेकर फरार हो गए। हालांकि, उसके चिल्लाने की आवाज पर ग्रामीणों ने उक्त बाइक सवार को धर दबोचा, जहा थोड़ी बहुत पिटाई की और उसके बाद पुलिस को बुला हवाले किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार जमुनी डेरा गांव के अभिषेक सिंह मोबाइल से किसी से बात करते हुए जा रहे थे। इसी बीच दो बाइक पर सवार उच्चके अचानक से झपट्टा मारते हुए मोबाइल ले चंपत हो गए। उसी दौरान जोर से युवक चिल्लाने की आवाज पर ग्रामीण उक्त बाइक सवारों को ग्रामीणों द्वारा बाइक से पीछा कर लगभग 3 किलोमीटर दूर चांदपुर गांव के समीप धर- दबोचा। जहा एक चोर भागने में कामयाब रहा, वही तीन को ग्रामीणों द्वारा पिटाई करते हुए पुलिस के हवाले किया गया। Click here 👉detail news