आस्था हॉस्पिटल के मैनेजिंग डाइरेक्टर डॉक्टर वी.के.शर्मा ने बताया कि चौसा में 29 अप्रैल को डॉ. पी के सिंह व डॉ. कुशवाहा की देखरेख में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है|
बक्सर। आस्था हॉस्पिटल के मैनेजिंग डाइरेक्टर डॉक्टर वी.के.शर्मा ने बताया कि चौसा में सरकारी अस्पताल के सामने 29 अप्रैल को डॉ. पी के सिंह व डॉ. कुशवाहा की देखरेख में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है।
इस शिविर में नाक, कान, गला और कान के परदे का इलाज ऑपरेशन किया जाएगा। इसके अलावा भी कई रोगों का परीक्षण, जांच, सर्जरी के साथ ऑपरेशन भी होगा। इस सम्बंध में शिविर आयोजन के पूर्व में भी अन्य जानकारी ली जा सकती है।
Purvanchal News Print की यह खबर आपको कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें।
और भी हैं खबरें ..
बक्सर। जिले के जगदीशपुर में अज्ञात अपरधियों ने एक शिक्षक को दिनदहाड़े गोली मार हत्या कर दी है। बताया गया कि शिक्षक जिले के भटवलिया गांव के विद्यालय में कार्यरत है। घर से स्कूल जाने के लिए निकले ही थे कि पहले से घात लागये बैठे अपरधियों ने दनादन गोलियां चला दी ।जिससे मौके पर ही मौत हो गई।Click here 👉detail news