जिला नियंत्रण कक्ष से प्राप्त सूचना के अनुसार अपराहन 04:00 बजे मतदान समाप्ति के बाद पुरुष मतदाता (1037) 98.86%, महिला मतदाता (1143) 98.03% एवं कुल मतदान 98.42% हुआ|
बक्सर। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी बक्सर अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से हो रहे विधान परिषद स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र मतदान का निरीक्षण किया गया। भोजपुर - बक्सर विधान परिषद स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन में 98.42% मतदान हुआ।
जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा सिमरी प्रखंड, चक्की प्रखंड, चौगाई प्रखंड, ब्रह्मपुर प्रखंड, बक्सर प्रखंड एवं डुमराव प्रखंड के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया और वहां उपस्थित मतदान प्रक्रिया से संबंधित पदाधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही प्रेक्षक महोदय के द्वारा ब्रह्मपुर प्रखंड, डुमराव प्रखंड एवं बक्सर प्रखंड में हो रहे मतदान प्रक्रिया का निरीक्षण किया गया।
जिला नियंत्रण कक्ष से प्राप्त सूचना के अनुसार अपराहन 04:00 बजे मतदान समाप्ति के बाद पुरुष मतदाता (1037) 98.86%, महिला मतदाता (1143) 98.03% एवं कुल मतदान 98.42% हुआ। मतदान शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ वातावरण में संपन्न हुआ।
Purvanchal News Print की यह खबर आपको को कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें।
भोजपुर-बक्सर के लिए हो रहे MLC चुनाव शान्तिपूर्ण ढंग से हुआ शुरू, 11 बजे तक 17 प्रतिशत मतदान
बक्सर: विगत कई दिनों से एमएलसी चुनाव को लेकर मचे घमासान के तहत सोमवार को जिले के विभिन्न 11 प्रखंडों में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान शुरू किए गए। इसके तहत 11 बजे तक कुल 17 फीसद मतदान किये गए। वही जिले के विभिन्न अधिकारियों की गाडित मतदान केंद्रों पर भ्रमण करती रही।
पटना। बिहार में स्थानीय निकाय प्राधिकरण निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद की 24 सीटों के लिए सोमवार को सुबह 8:00 बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हो गया है।
राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच आर श्रीनिवास ने बताया कि मतदान आज सुबह 8:00 बजे शुरू हुआ है जो शाम 4:00 बजे तक चलता रहेगा। सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए, ताकि कोई गड़बड़ी न होने पाए। इसके लिए सभी मतदान केंद्रों में वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है। Click here 👉detail news