ट्रेन से कटकर युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

ट्रेन से कटकर युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

ग्रामीणों द्वारा युवक की मोबाइल से उसकी पहचान बरथरा कला गांव निवासी 26 वर्षीय शिवदयाल राम उर्फ शिवा पुत्र स्वर्गीय सुकालू राम के रूप में की गई| 

सांकेतिक फोटो 

चंदौली, सकलडीहा। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के भोजापुर रेलवे क्रासिंग के समीप अप लाइन पर ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गयी। मौके पर जुटे ग्रामीणों ने युवक मोबाइल से उसकी पहचान बरथरा कला गांव निवासी 26 वर्षीय शिवदयाल राम उर्फ शिवा पुत्र स्वर्गीय सुकालू राम के रूप में की गई ।घटना की असली वजह का अभी तक   पता नहीं चल पाया।  

 यह घटना बुधवार की देर रात की बताई गयी है। शव की शिनाख्त के बाद परिजनों व पुलिस प्रशासन को घटना की सूचना दी गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव देखते ही दहाड़ मार कर रोने लगे। 

बताया जाता है कि मृतक शिवदयाल चार भाई थे जिनमें मृतक तीसरे नंबर पर था ।सबसे बड़ा भाई गौतम व दूसरे नंबर पर बादल वह तीसरे नंबर पर मृतक शिवदयाल चौथे नंबर और सबसे छोटा भाई लालू था छोटे भाई का शव देखकर बड़े भाई गौतम राम वह पत्नी दहाड़ मारकर चीखने और चिल्लाने लगे ।वही बड़े भाई गौतम ने बताया कि मृतक छोटा भाई शिवदयाल विगत 1 माह से घर पर रहकर मजदूरी का कार्य किया करता था। इसके पूर्व वह पंजाब के एक कंपनी में काम करता था । 

पिछले 1 माह से घर रहकर मजदूरी का कार्य कर रहा था ।वही बड़े भाई ने बताया कि अभी शिवदयाल की शादी नहीं हुई थी! वही बड़े भाई ने रोते हुए अपने मृत छोटे भाई की शादी का कई तरह की सपना सजाए बैठा था। घटना की जानकारी होने पर माँ हीरावती देवी सहित परिजनों का रोते रोते बुरा हाल था । सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुटी है। इस बाबत कोतवाल विनोद मिश्रा ने बताया कि मृतक युवक की शिनाख्त के बाद पीएम की कार्रवाई की जा रही है ।

Purvanchal News Print की यह खबर आपको कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें।