किराए को लेकर छात्र ने मारा ऑटो चालक को चाकू, घायल

किराए को लेकर छात्र ने मारा ऑटो चालक को चाकू, घायल

किराए के विवाद को लेकर एक ऑटो चालक और छात्र के बीच विवाद हो गया। बात हद से ऊपर पहुंच गई जहां छात्र ने  चालक को चाकू मार कर घायल कर दिया। 

5 रुपये के लिए छात्र व चालक से हुआ था विवाद

बक्सर।  इटाढ़ी थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार में मंगलवार को किराए के विवाद को लेकर एक ऑटो चालक और छात्र के बीच विवाद हो गया। बात हद से ऊपर पहुंच गई जहा छात्र ने चालक को चाकू मार कर घायल कर दिया।


  घटना की स्थिति को ग्रामीणों ने युवक को पकड़ लिया। इसकी सूचना  थाने पहुंची जहा  मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, इटाढ़ी में भर्ती कराया, घायल चालक की स्थिति गम्भीर होने पर  उसे बेहतर इलाज के लिए बक्सर नगर के विश्वामित्र अस्पताल में भेज दिया गया, साथ ही साथ आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया गया है।

घटना के सम्बन्ध में थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि स्थानीय निवासी रामबोला उपाध्याय के 18 वर्षीय पुत्र गोलू उपाध्याय प्रतिदिन इटाढ़ी से कोचिंग क्लास जाने के लिए ऑटो से बक्सर जाता था। सोमवार को ऑटो चालक इटाढ़ी निवासी धर्मेंद्र यादव से किराये के लिए विवाद हुआ। बताया जाता है कि ऑटो चालक इटाढ़ी से बक्सर का किराया 15 रुपये की मांग कर रहा था जबकि, छात्र उसे 10 रुपये देने की बात कह रहा था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच सोमवार को विवाद हुआ था। मंगलवार की सुबह 6:00 बजे जब छात्र गोलू पुनः कोचिंग जाने के लिए इटाढ़ी बाजार स्थित ऑटो स्टैंड में पहुंचा तो वहां ऑटो चालक ने छात्र को ऑटो में बैठाने से इंकार कर दिया, इतना सुनते ही आरोपी आग-बबूला हो गया तथा उसने चालक पर चाकू से हमला कर दिया। स्थानीय लोगों ने जब इस नजारे को देखा तो तुरंत ही आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी।

थानाध्यक्ष ने बताया कि घायल की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है वहीं, युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।

Purvanchal News Print की यह खबर आपको को कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें।
Tags