कम्पोजिट विद्यालय दुलहीपुर नियामताबाद में स्कूल चलो अभियान अंतर्गत रैली निकाली गयी। रैली जुलूस में बच्चे "आधी रोटी खायेंगे, पढ़ने जरूर जाएँगे " नारे लगाते हुए चल रहे थे|
चंदौली , दुलहीपुर | कम्पोजिट विद्यालय दुलहीपुर नियामताबाद में स्कूल चलो अभियान अंतर्गत रैली निकाली गयी. यह रैली करवत, बगही, मुहम्मदपुर से होते हुए दुलहीपुर गांव, बाजार से जीटी रोड से वापस विद्यालय आकर समाप्त हुई। रैली जुलूस में बच्चे "आधी रोटी खायेंगे, पढ़ने जरूर जाएँगे " नारे लगाते हुए चल रहे थे।
![]() |
"स्कूल चलो" रैली निकाली |
इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक कमर हुसैन, शशि कुमारी, पूनम सिहं, विभा सिनहा, नयन ज्योति सिहं, शिप्रा, सोनी सिहं, श्रेया, शिॆखा,प्रज्ञां पांडे, अशोक यादव, ममता गुप्ता, शशी गुप्ता, अनुदेशक, आशा कुमारी, अशोक कुमार शिक्षा मित्र,पीर मोहम्मद, महंगु प्रसाद, हरीश चंद्र आदि लोग उपस्थित रहे।
Purvanchal News Print की यह खबर आपको कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें।
और भी हैं खबरें ..
चंदौली । जिलाधिकारी संजीव सिंह के निर्देशा पर मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण की अध्यक्षता में शासन की प्राथमिकताओं एवं विकास कार्यक्रमों की प्रगति की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
बैठक के दौरान उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जनपद में शासन द्वारा संचालित योजनाओं मे अपेक्षित प्रगति शुनिश्चित किये जाने हेतु समस्त विभागीय अधिकारी पूरी क्षमता के साथ कार्य करें। जनकल्याणकारी एव विकास परक योजनाओ का क्रियान्वयन पूरी पारदर्शिता एव समयान्तर्गत किया जाय। लंबित कार्यों विशेष ध्यान देते हुए अविलंब पूर्ण कराया जाय। योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी स्तर पर हीलाहवाली क्षम्य नहीं होगी। Click here 👉detail news