दानापुर रेल खंड पर सकलडीहा रेलवे स्टेशन के पास भोजापुर रेलवे क्रासिंग के पूर्वी छोर पर ट्रेन की चपेट में आने से एक किसान (42) की मौत हो गई।
![]() |
शव की लिखा पढ़ी करती पुलिस, फोटो-pnp |
चंदौली, सकलडीहा। दानापुर रेल खंड पर सकलडीहा रेलवे स्टेशन के पास भोजापुर रेलवे क्रासिंग के पूर्वी छोर पर ट्रेन के चपेट में आने से एक किसान (42) की मौत हो गई। पुलिस ने किसान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक सकलडीहा कोतवाली के रतनपुरा गांव निवासी राजेश राय (42) गुरुवार की सुबह भूसा लेने के लिए खेत पर जा रहे थे, तभी रेलवे लाइन पार करते समय पोल संख्या 739/40 के पास ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की खबर लगते ही परिजन रोते- बिलखते पहुंचे। गांव- घर में मातम छा गया, क्योंकि मृतक गरीब परिवार से है और किसानी कर परिवार का खर्चा चला रहा था। मृतक की दो बेटियां रंजू 20 वर्ष व अंजू 18 वर्ष की हैं और एक बेटा भी 17 वर्ष मुकेश है।