ट्रेन की चपेट में आने से किसान की मौत

ट्रेन की चपेट में आने से किसान की मौत

दानापुर रेल खंड पर सकलडीहा रेलवे स्टेशन के पास भोजापुर रेलवे क्रासिंग के पूर्वी छोर पर ट्रेन की चपेट में आने से एक किसान (42) की मौत हो गई। 

शव की लिखा पढ़ी करती पुलिस, फोटो-pnp

चंदौली,  सकलडीहा। दानापुर रेल खंड पर सकलडीहा रेलवे स्टेशन के पास भोजापुर रेलवे क्रासिंग के पूर्वी छोर पर ट्रेन के चपेट में आने से एक किसान (42) की मौत हो गई। पुलिस ने किसान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

 जानकारी के मुताबिक सकलडीहा कोतवाली के रतनपुरा गांव निवासी राजेश राय (42) गुरुवार की सुबह भूसा लेने के लिए खेत पर जा रहे थे, तभी रेलवे लाइन पार करते समय पोल संख्या 739/40 के पास ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की खबर लगते ही परिजन रोते- बिलखते पहुंचे। गांव- घर में मातम छा गया, क्योंकि मृतक गरीब परिवार से है और किसानी कर परिवार का खर्चा चला रहा था। मृतक की दो बेटियां रंजू 20 वर्ष व अंजू 18 वर्ष की हैं और एक बेटा भी 17 वर्ष मुकेश है।

 घटना की खबर पाकर सकलडीहा कोतवाली के एसआई महफूज अहमद व कांस्टेबल श्रीराम मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर थाने ले गए, फिर पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला हॉस्पिटल भेज दिया। ज्योहीं रेल पटरी पर मौत की खबर रेल पुलिस को लगी तो दिलदार नगर से उपनिरीक्षक नवीन कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और तहकीकात कर लिखा पढ़ी की। उन्होंने बताया कि उनका प्रयास होगा कि रेलवे से मृतक परिवार को कुछ आर्थिक मदद मिल सके। इधर, किसान की मौत पर परिजनों ने डीएम चन्दौली आर्थिक मदद की गुहार लगाई है।Purvanchal News Print की यह खबर आपको कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें।