सोनभद्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। भूसा लदी पिकअप में पीछे से ट्रक की जबरदस्त टक्कर में घायल चालक की इलाज के दौरान मौत हो गई |
मधुपुर/ सोनभद्र। जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। भूसा लदी पिकअप में पीछे से ट्रक की जबरदस्त टक्कर में घायल चालक की इलाज के दौरान मौत हो गई। यह घटना शुक्रवार की सुबह 5:00 बजे की बताई गई है
यह हादसा आज उस समय हुआ जब सोनभद्र के चतरा ब्लॉक के संडा गांव का रहने वाला 25 वर्षीय सोनू मधुपुर के पास पिकअप (UP 64 H 3203) में कुछ खराबी आने की वजह से सड़क किनारे खड़ा कर उसकी मरम्मत कर रहा था, तभी राबर्ट्सगंज की ओर से आ रही तेज रफ्तार की ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे सोनू बुरी तरह से घायल हो गया।
घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने तत्काल 108 एंबुलेंस को फोन किया। 108 एंबुलेंस के चालक दीनबंधु दीनानाथ वीएमटी दीपक तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और एंबुलेंस में लादकर मधुपुर हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया।
जिले के चतरा ब्लॉक के संडा गांव निवासी सुरेश का पुत्र सोनू (25) पिकअप पर बहस लादकर वाराणसी जा रहा था तभी यह हादसा हुआ। घटना की खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी से पिकअप उठावा कर घायल सोनू को बाहर निकाला। इस घटना की खबर ज्योहीं परिजनों की लगी तो कोहराम मच गया और रोते बिलखते हॉस्पिटल पहुंचे।
Purvanchal News Print की यह खबर आपको को कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें।
और भी हैं खबरें ..
चोपन, सोनभद्र। स्थानीय ब्लॉक के कोन क्षेत्र के किशुनपुरवां गांव के रहने वाले एक बाइक सवार व्यक्ति के किसी वाहन के चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे। परिजनों ने फोन कर एंबुलेंस 108(UP 41 G1070) को बुलाया तब एम्बुलेंस कर्मियों ने उसे कोन हॉस्पिटल ले जाकर भर्ती कराया , जहां घायल व्यक्ति का इलाज चल रहा है।।