बक्सर: नीतीश सरकार में डुमरांव में असमाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर भीमराव आंबेडकर की तोड़ी मूर्ति, तनाव

बक्सर: नीतीश सरकार में डुमरांव में असमाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर भीमराव आंबेडकर की तोड़ी मूर्ति, तनाव

महरौरा चौक स्थापित बाबा साहेब डा.भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया, जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश पनपने लगा |


सूचना के बाद भारी संख्या में कई थानों की पहुंची पुलिस, मामले को कराया शांत

बक्सर। जिले के महरौरा चौक के पास लगी बाबा साहेब डा भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया है। जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश पनपने लगा।

 यह मामला है रविवार के देर रात की। आज सोमवार की सुबह आक्रोशित लोगों ने बक्सर - विक्रमगंज मुख्य मार्ग को जाम कर दिया गया और पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सड़क जाम के दौरान  जल्द से जल्द दोषियों को पकड़ने की कार्रवाई करने की मांग करने लगे। मौजूद लोगों ने पुलिस-प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की।

 वहीं सड़क के बीचों-बीच बाबा साहेब की क्षतिग्रस्त प्रतिमा रख दी गयी है। इससे सड़क के दोनों तरफ लम्बा जाम लग गया है। जहां डुमरांव थाना के अलावे कई थाने की पुलिस मामले को शांत कराने के प्रयास में लगी हुई है। असामाजिक तत्वों की पहचान कर कार्रवाई करने की बात कही जा रही है।

बता दे कि डुमरांव स्टेशन  स्थित महरौरा मोड़ के पास ग्रामीणों द्वारा बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की पक्की प्रतिमा स्थापित की गई थी। सोमवार की सुबह लोगों ने प्रतिमा को क्षतिग्रस्त देख पुलिस को इसकी सूचना दी। देखते-देखते यह बात आग की तरह फैल गई। आसपास लोगों की भीड़ इकठ्ठा होने लगी। साथ ही माहौल तनावपूर्ण बनते गया।
 
इसकी जानकारी मिलते ही डुमरांव  विधायक अजित कुशवाहा वहाँ  पहुंचे, सारी घटनाक्रम की जानकारी ली, जिसके बाद कहा कि मूर्ति तोड़ देने से बाबा साहेब के विचारों को नहीं खत्म कर सकते। प्रशासन अविलम्ब अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करें। साथ ही वहां नई मूर्ति की स्थापना की गारंटी करें, ताकि साम्प्रदायिक सौहार्द बना रहे।  

डुमरांव थानाध्यक्ष विंदेश्वर प्रसाद ने बताया, सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। मूर्ति तोड़ने वाले असामाजिक तत्वों को पकड़ने के लिए पुलिस टेक्निकल विधि का भी प्रयोग करेगी। जो भी होगा उसकी गिरफ्तारी कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 
Purvanchal News Print की यह खबर आपको कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें।

और भी हैं खबरें ..

मिस्टर नटवरलाल ने भोली-भाली महिलाओं को भरोसे में ले 28 लाख 40 हजार लेकर फरार, एफआईआर को तहरीर

बक्सर।  मिस्टर नटवर लाल की कहानी सामने आई है, जहां फर्जी तौर पर हस्ताक्षर कर अपने को वही व्यक्ति साबित कर देना उसकी खूबियों में थी। उसने सबकी नजरों के सामने ही भरोसे में लेकर बैंक से 28 लाख 40 हजार रकम निकालकर फरार हो गया। Click here 👉detail news