राधाचरण साह की जीत पर एनडीए कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न, खूब उड़ाए अबीर गुलाल

राधाचरण साह की जीत पर एनडीए कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न, खूब उड़ाए अबीर गुलाल

MLC प्रत्याशी राधाचरण साह की जीत के बाद बक्सर में एनडीए कार्यकर्ता जश्न में डूब गए, एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर जीत की बधाईयां दी|

एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर जीत की दी बधाईयां

  जीत के बाद कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल, लगाए नीतीश कुमार जिंदाबाद के नारे

कहा, यह गरीब-गुरबों की है जीत,  विकास को मिलेगी गति

बक्सर। आरा-बक्सर निर्वाचन क्षेत्र से बिहार विधान परिषद सदस्य प्रत्याशी राधाचरण साह की जीत के बाद बक्सर में एनडीए कार्यकर्ता जश्न में डूब गए। कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर जीत की बधाईयां दी और नीतीश कुमार जिंदाबाद के नारे भी लगाए।   

इस मौके पर बक्सर स्टेशन रोड स्थित माता काली मंदिर के समीप स्थित एक कार्यालय में पंचायती राज प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष सह संपूर्ण वैश्य समाज के शाहबाद प्रमंडलीय अध्यक्ष सुभाष साह ने कहा कि यह जीत आरा-बक्सर की जनता के साथ-साथ कार्यकर्ताओं की भी जीत है।  

एनडीए कार्यकर्ता जश्न में डूब गए

उन्होंने कहा कि जनता ने विकास के मुद्दे को प्राथमिकता देते हुए एनडीए प्रत्याशी को जित दिलाई है। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से इस जीत से विकास की गति और भी तेज होगी। उन्होंने बताया कि राधाचरण साह का व्यक्तिगत रूप से ऐसे व्यक्ति हैं, जो गरीबों के हित के लिए कार्य करते हैं। इस वजह से यह जीत गरीब-गुरबों की जीत है।  

मौके पर हीरालाल पासवान, बबलू यादव, रिंकू यादव, सुभाष सिंह, जटूलि सिंह, विजय गोंड़, छोटू गोंड़, दुर्गावती देवी, वीर बहादुर कानू, राजेंद्र कानू, मिथलेश साह, मोहन दास गुप्ता, धनजी साह, चंदन गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, मीना जायसवाल, डॉ राम बदन गुप्ता, सोनू कुमार, राय जी साह समेत एनडीए के कई कार्यकर्ता एवं राधाचरण साह के शुभचिंतक मौजूद रहे।  

Purvanchal News Print की यह खबर आपको को कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें

और भी हैं खबरें ..

बक्सर।जिला अधिवक्ता संघ चुनाव के लिए अधिवक्ताओं द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया| मुख्य रूप से अध्यक्ष, महसचिव और संयुक्त के पदों पर लड़ाई दिख रही है|आगामी 22 अप्रैल को संघ का चुनाव कराया जाएगा| 


चौसा (बक्सर) । ईसापुर बाजार में एक व्यवसायिक प्रतिष्ठान में विगत रात्रि गैस रिसाव से आग लग गई। जिसमें 70 हजार नगदी समेत लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर राख हो गए। घटना के कारण गैस सिलिंडर में रिसाव बताया गया। Click here 👉detail news