राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विद्यार्थियों को बांटे पुरस्कार, सम्मान में सभा के आयोजन

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विद्यार्थियों को बांटे पुरस्कार, सम्मान में सभा के आयोजन

अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित न्यू इंडिया @ 75 कैम्पेन में एड्स रक्तदान एवं टीबी जैसे विषयों पर जागरूकता हेतु शार्ट वीडियो मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।  

विद्यार्थियों को बांटे पुरस्कार
बक्सर।  बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति पटना के तत्वावधान में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित न्यू इंडिया @ 75 कैम्पेन के पहले चरण में हुए एड्स रक्तदान एवं टीबी जैसे विषयों पर जागरूकता हेतु शार्ट वीडियो मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।    

.जिसमें जननायक कर्पूरी ठाकुर विधि महाविद्यालय बक्सर के तीन वीडियो का चयन किया गया था। प्रतियोगि जिसमें प्रथम स्थान सत्येंद्र कुमार, द्वितीय स्थान सुधा कुमारी और तृतीय स्थान राष्ट्रीय सेवा योजना के टीम लीडर सह ब्रान्ड एम्बेसडर बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति बक्सर सुन्दरम कुमार ने प्राप्त किया था।  इसके लिए बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति पटना द्वारा विद्यार्थियों को पुरस्कार स्वरूप पुस्तकें भेंट की गई।  

 आज गुरुवार को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई जेकेटी लॉ कॉलेज बक्सर द्वारा उक्त विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण एवं उनके सम्मान हेतु एक सभा का आयोजन किया गया। महाविद्यालय प्रचार्य द्वारा सभा के अध्यक्षता की गई, जबकि संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी सह जिला नोडल पदाधिकारी अखिलेश मंडल द्वारा संयुक्त रूप से उपस्थिती में की गई । 

पदाधिकारी प्रोफेसर अखिलेश मंडल ने सम्बोधन में बताया कि प्रसन्नता का विषय यह है कि कालेज के विद्यार्थी द्वारा इस तरह के प्रतियोगिता कार्य में प्रतिभाग कर रहे हैं और पुरस्कृत भी हो रहे हैं। प्राचार्य द्वारा एड्स नियंत्रण समिति का भी बहुत आभार व्यक्त किया गया।  

 राष्ट्रीय सेवा योजना के टीम लीडर सह ब्रांड एम्बेसडर बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति सुन्दरम कुमार द्वारा बताया गया कि यह अवसर विद्यार्थियों के लिए एक बहुत ही बेहतर प्लेटफार्म बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिती द्वारा दिए जा रहे है। इससे विद्यार्थियों के मानसिक बौद्धिक विकास होता है एवं इससे समाज मे कुछ करने की भी जिज्ञासा बढ़ती है. इसके लिए  धन्यवाद दिए।  

 बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति पटना के परियोजना निदेशक अंशुल अग्रवाल ,सहायक परियोजना निदेशक आलोक कुमार सिंह ,एवं ऑनलाइन सपोर्ट  कार्य मे कुणाल एवं बलराम  को बहुत-बहुत बधाई देते हैं कि ऐसे कार्यक्रम समाज मे हमेशा होने चाहिए।

Purvanchal News Print की यह खबर आपको कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें।
और भी हैं खबरें ..

एसडीएम के औचक निरीक्षण में गायब मिले आधा दर्जन कर्मियों को नोटिस, वेतन भुगतान पर रोक

चौसा (बक्सर) ।  गुरुवार को अनुमण्डल पदाधिकारी धीरेंद्र मिश्र ने प्रखण्ड के विभिन्न कार्यालयों में औचक निरीक्षण किया। जिसमें गायब आधा दर्जन कर्मियों के वेतन रोकते हुए शो-काज किया गया। कार्यालयों में औचक निरीक्षण से हड़कंप मच गया।  Click here 👉detail news