एसडीएम धीरेंद्र मिश्र ने प्रखण्ड के विभिन्न कार्यालयों में औचक निरीक्षण किया | जिसमें गायब आधा दर्जन कर्मियों के वेतन रोकते हुए शो-काज किया गया |
चौसा (बक्सर) । गुरुवार को अनुमण्डल पदाधिकारी धीरेंद्र मिश्र ने प्रखण्ड के विभिन्न कार्यालयों में औचक निरीक्षण किया। जिसमें गायब आधा दर्जन कर्मियों के वेतन रोकते हुए शो-काज किया गया। कार्यालयों में औचक निरीक्षण से हड़कंप मच गया।
खबर है कि वे दोपहर 12 बजे प्रखण्ड मुख्यालय पहुंचे। उनके अचानक पहुंचने से प्रखण्ड के विभिन्न विभागों के कर्मियों में अफरा-तफरी मच गई। प्रखण्ड कार्यालय पहुंचे अनुमण्डल पदाधिकारी ने सबसे पहले उपस्थिति पंजी मांगी। हालांकि, प्रखण्ड कार्यालय के सभी कर्मी उपस्थित रहे। उस दौरान बीडीओ मो.असलम, सीओ बृजबिहारी कुमार व कार्यक्रम पदाधिकारी अजय सहाय मौजयद मिले। प्रखण्ड कार्यालय के बाद पंचायत निर्वाचन कार्यालय गए। यहां लेखपाल से लेकर कार्यपालक सहायक तक कुल 5 कर्मी बिना सूचना के गायब मिले।
उन्होंने उपस्थिति पंजी पर क्रॉस लगा दिया । मनरेगा, बीआरसी व बाल विकास परियोजना कार्यालय के अलावा कृषि कार्यालय की भी जांच पड़ताल की। हालांकि, प्रतिदिन बन्द रहने वाले कार्यालय में एसडीएम के विजिट को लेकर सबकी उपस्थिति बनी रही, जो ताज्जुब की बताई जा रही है। वही अंचल कार्यालय के आरटीपीएस में भी एक डाटा आपरेटर तीन माह से गायब रहे। अंचल पदाधिकारी ने बताया उक्त आपरेटर जेल में होने से अनुपस्थित है। निरीक्षण को पहुंचे एसडीएम प्रखंड मुख्यालय में लगभग एक घण्टे रहकर सभी विभागों की जांच की। बता दें सदैव यह शिकायत रही है कि कृषि कार्यालय में हमेशा ताला लटकता रहता है, जब कभी बैठक होती है, तो ही कार्यालय में कर्मी दिखाई देते हैं । हो सकता है आज कोई बैठक हो, जिसके लिए कर्मी व अधिकारी उपस्थित मिले। यही हाल आपूर्ति विभाग का भी है।
इस सम्बंध में अनुमण्डल पदाधिकारी धीरेंद्र मिश्र ने बताया कि निरीक्षण में पंचायत निर्वाचन कार्यालय के लेखपाल सलोनी प्रिया, प्रीति कुमारी, कार्यपालक सहायक कशिश सिंह, रश्मि कुमारी व हेमलता कुमारी का वेतन अवरुद्ध कर दिया। वही बीडीओ मो.असलम को निर्देशित करते हुए शो-काज करने का आदेश दिया गया।
Purvanchal News Print की यह खबर आपको कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें।
और भी हैं खबरें ..
आस्था हॉस्पिटल का निःशुल्क चिकित्सा शिविर 29 अप्रैल को
बक्सर। आस्था हॉस्पिटल के मैनेजिंग डाइरेक्टर डॉक्टर वी.के.शर्मा ने बताया कि चौसा में सरकारी अस्पताल के सामने 29 अप्रैल को डॉ. पी के सिंह व डॉ. कुशवाहा की देखरेख में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है। Click here 👉detail news