बरठीं गांव में बृहस्पतिवार की देर शाम को बीपीएल प्रीमियर लीग नाइट क्रिकेट मैच का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया था | इस मौक पर मुख्य अतिथि सकलडीहा सीओ ने कहा कि युवाओं को मोबाइल छोड़ खेल पर समय देना चाहिए|
बरठीं गांव में हुआ बीपीएल प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच की शुरुआत
चंदौली, सकलडीहा। तहसील क्षेत्र के बरठीं गांव में बृहस्पतिवार की देर शाम को बीपीएल प्रीमियर लीग नाइट क्रिकेट मैच का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया था।
जिसमे बतौर मुख्य अतिथि सीओ अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि देश व प्रदेश के युवा पीढ़ी को मोबाइल फोन पर दिनभर चैटिंग या गेम खेलने की जगह खेल कूद पर समय देना चाहिए। जिससे कि गांव,जिला,प्रदेश के साथ देश का भी नाम रोशन करना चाहिए तब जाकर अच्छा युवा बन पाएंगे।
बरठीं गांव में आयोजित बीपीएल प्रीमियर लीग नाइट मैच का उद्घाटन बृहस्पतिवार को किया गया। चकिया व बरंगा के बीच उद्घाटन किया गया टॉस जीतकर चकिया पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 58 रनों का विशाल पहाड़ खड़ा किया। 58 रनों का पीछा करते हुए बरंगा ने 8 विकेट पर 49 रन बनाए लेकिन जीत दर्ज नहीं कर पाई।
वहीं दूसरा मैच सकलडीहा व कमाहारी के बीच खेला गया। जिसमें सकलडीहा ने 7 ओवर में 90 रन बनाया। कमहारी की टीम 52 रनों पर सिमट गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सीओ अनिरूद्ध सिंह व विशिष्ट अतिथि रमेश राम जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि भाई राम पौरा ग्राम प्रधान संतोष यादव ग्राम प्रधान बरठीं ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया।
अंत मे कमेटी अध्यक्ष अरुण रत्नाकर ने माल्यापर्ण कर बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा भेंट किया। इस दौरान जयराम राय, गिरिजेश दादा,निठोहर सत्यार्थी,रविन्द्र कुमार,दीनबंधु दीनानाथ,संतोष कुमार, अजय यादव,मोनू पटेल, अमरनाथ,जितेंद्र कुमार सहित अन्य। निर्यायक सोनू पटेल, निरंजन कुमार व अवनीश कुमार रहे। कमेंट्री अशरफ अली अंसारी ने किया।
Purvanchal News Print की यह खबर आपको को कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें।
और भी हैं खबरें ..
बक्सर। ऑल इंडिया इन्टर यूनिवर्सिटी वुशू प्रतियोगिता का आयोजन पंजाब के पटियाला में हुआ। प्रतियोगिता में जिले के वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के तीन खिलाड़ियों ने रजत पदक एवं एक खिलाड़ी ने कांस्य पदक प्राप्त कर विश्वविद्यालय के साथ ही जिले का नाम रोशन किया है। Click here 👉detail news