यूपी बोर्ड परीक्षा में अंग्रेजी का पेपर लीक होने के मामले में पुलिस ने कुल 46 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, DIOS -प्रिंसिपल से लेकर स्कूलों के बाबू तक शामिल थे |
अब तक कुल 46 आरोपियों की गिरफ्तारी |
इस मामले में 46 आरोपियों की हो चुकी है अब तक गिरफ्तारियां
लखनऊ/ बलिया । यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा में अंग्रेजी का पेपर लीक होने के मामले में बलिया सहित अलग-अलग जिलों की पुलिस ने अब तक कुल 46 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें जिला विद्यालय निरीक्षक DIOS,प्रिंसिपल से लेकर स्कूलों के बाबू तक शामिल हैं। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि एक साइबर कैफे संचालक को मोहरा बनाकर पेपर लीक करवाया गया था। ताकि उनके ऊपर आरोप न लगे।
ADG कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि इस केस में जिला विद्यालय निरीक्षक बृजेश कुमार मिश्रा को गिरफ्तार कारागार भेजा जा चुका है। मास्टरमांइड निर्भय नरायन सिंह (प्रबंधक महाराजी देवी स्मारक इण्टर कालेज) व राजीव प्रजापति सहित कुल 46 लोग अरेस्ट हैं । अब तक की विवेचना में यह बात सामनेआई है कि महाराजी देवी स्मारक इण्टर कालेज में उपलब्ध कराए गए प्रश्न पत्रों के पैकेट से प्रश्न-पत्र को निकाला गया था।
इसमें महाराजी देवी स्मारक इण्टर कालेज के प्रबंधक निर्भय नारायण सिंह और साइबर कैफे संचालक राजीव प्रजापति का सबसे बड़ा रोल था। राजीव प्रजापति ने सुभाष चन्द्र इंटर कालेज के अंग्रेजी विषय के टीचर अविनाश गौतम के साथ प्रश्नों को हल किया। फिर साल्व्ड कापी निर्भय नारायन सिंह को उपलब्ध करायी गयी। जिसने 25 से 30 हजार रुपये प्रति छात्र के रेट वसूल किया और फिर सॉल्वर मुलायम चौहान, मनीष चौहान व बृजेश चौहान को यह राशि दी गयी।
वन टू वन मार्किंग से आरोपी किये गए ट्रैक , 7 टीमों ने की थी जांच
ADG ने बताया कि राजीव प्रजापति ने प्रश्नपत्र मोबाइल के पीडीएफ स्कैनर एप से स्कैन कर सोशल मीडिया के माध्यम से अन्य लोगों को बेचा। सॉल्व पेपर खरीदने वाले कई व्यक्तियों ने इसकी गवाही दी है। मोबाइल में पेटीएम ट्रांजेक्शन के स्क्रीनशॉट से भी इसकी पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि आरोपियों को पकड़ना बलिया पुलिस के लिए बहुत बड़ी चुनौती थी क्योंकि सॉल्व पेपर का आदान-प्रदान सोशल मीडिया प्लेटफार्म से किया गया था। इसे ट्रैक करने के लिए वन टू वन मार्किंग करनी पड़ी। पूरी प्रक्रिया में पुलिस की 7 टीमों को लगाया गया था। इस मामले में अब तक 4 प्रबन्धक, 3 प्रधानाचार्य, 10 शिक्षक, 5 प्राइवेट कोचिंग शिक्षक के साथ 3 विद्यालय क्लर्क व अन्य को गिरफ्तार हुए है।
गिरफ्तार आरोपियों का नाम-पता
बृजेश कुमार मिश्रा, निवासी कमला नेहरू रोड सिविल लाइन प्रयागराज।
वरूण सिंह, निवासी मालीपुर थाना उभांव बलिया
अनमोल यादव, निवासी अकटही (कमरौली) थाना नगरा बलिया
जय प्रकाश पाण्डेय, निवासी देवरिया परसिया थाना नगरा बलिया
अमित यादव, निवासी लौहरईया थाना नगरा बलिया
विशाल यादव, निवासी लौहरईया थाना नगरा बलिया
दिग्विजय सिंह, निवासी अब्दुलपुर मदारी थाना भीमपुरा बलिया
मनोज गुप्ता उर्फ छब्बू, निवासी चचयां थाना नगरा बलिया
अभिषेक यादव उर्फ सोनू, निवासी मडैली बढनपुरा छपरा थाना हल्धरपुर मऊ
अनूप चौहान, निवासी इन्दासो थाना नगरा बलिया
रजनीकान्त यादव, निवासी नसीराबाद थाना कमरूद्दीनपुर गाजीपुर
आनन्द नरायन चौहान उर्फ मुलायम चौहान, निवासी ग्राम कलवारी थाना भीमपुरा बलिया
मनीष चौहान, निवासी ग्राम कलवारी थाना भीमपुरा बलिया
विकास राय, निवासी ग्राम भरौली खास थाना नरही बलिया
प्रशान्त राय, निवासी ग्राम भरौली खास थाना नरही बलिया
बृजेश चौहान, निवासी ग्राम कलवारी थाना भीमपुरा बलिया
भानु प्रताप सिंह, निवासी ग्राम छितौना थाना नगरा बलिया
भानु प्रताप सिंह, ग्राम छितौना थाना नगरा बलिया
-निर्भय नारायण सिंह, निवासी शाहपुर टिटीहा थाना भीमपुरा बलिया
राजू उर्फ राजीव प्रजापति, निवासी सराय लखंसी मऊ
अविनाश गौतम, ग्राम छिब्बी सोनपुरवा थाना रसड़ा जनपद बलिया
नीरज सिंह, ग्राम हरिपुरा थाना सुखपुरा बलिया
सुधीर कुमार यादव, निवासी ननहुल थाना सिकन्दरपुर बलिया
सुजीत वर्मा, निवासी कड़सर थाना सिकन्दरपुर बलिया
शाहिद अंसारी, निवासी मोहल्ला मिल्की थाना सिकंदरपुर बलिया
अरविन्द कुमार, निवासी दुबौली थाना सिकंदरपुर बलिया
अनिल कुमार गोंड़, निवासी मोहल्ला मिल्की थाना सिकंदरपुर बलिया
अनूप यादव, निवासी ननहुल थाना पकड़ी बलिया
नरेन्द्र प्रसाद गुप्ता, निवासी बस स्टैंड के पास थाना सिकंदरपुर बलिया
राजेश गुप्ता, निवासी बेलागदायन थाना मधुबन मऊ
अरविन्द कुमार वर्मा, निवासी एकईल थाना पकड़ी बलिया
मनिन्द्र कुमार गुप्ता, निवासी मिल्की मोहल्ला थाना सिकंदरपुर बलिया
अजीत कुमार ओझा, निवासी गायघाट बलिया।
बृजभान यादव निवासी अकटही (कमरौली) थाना नगरा बलिया
जय प्रकाश, निवासी बेलासपुर (कमरौली) थाना नगरा बलिया
जनार्दन यादव, निवासी गौवापार थाना नगरा बलिया
सुनील कुमार, निवासी कमरौली थाना नगरा बलिया
राकेश यादव, निवासी लौहरईया थाना नगरा बलिया
सुनील, ग्राम शाहपुर टिटीहा थाना भीमपुरा बलिया
कमलेश यादव, ग्राम भीण्ड थाना भीमपुरा बलिया
चन्दन चौहान, निवासी अतरौली करमौता थाना नगरा बलिया
ओमकारनाथ, निवासी शाहपुर टिटीहा थाना भीमपुरा बलिया
शुभेन्द्र यादव, निवासी जेठवार थाना सिकन्दरपुर बलिया
अहमद रजा, निवासी जमुई थाना सिकन्दरपुर बलिया
ओम प्रकाश वर्मा, निवासी कड़सर थाना सिकन्दरपुर बलिया
Purvanchal News Print की यह खबर आपको को कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें।
और भी हैं खबरें ..
चन्दौली। यूपी में योगी सरकार 2.0 का कार्यकाल शुरू होते ही जिले की पुलिस एक्शन में आ गई है। चन्दौली में शुक्रवार की सुबह पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी एक बदमाश घायल होने के बाद पकड़ा गया, जबकि उसका साथी भागने में सफल हो गया। इस मुठभेड़ में एक सिपाही के भी घायल होने की खबर है।
जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के बिलारीडीह गांव के पास हाईवे पर पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया। उसका एक साथी भाग निकला । इस दौरान
एक तमंचा और 3 कारतूस बरामद हुआ है। Click here 👉detail news