अब तो योगी सरकार के बुलडोजर खौफ ऐसा हो गया है कि एक शख्स ने खुद ही उप जिला मजिस्ट्रेट से अपने अवैध रूप से बनाये गए घर को ढहाए जाने की गुहार लगा दी है |
● मामला सपा नेता आज़म खान के जिले रामपुर का
रामपुर। यूपी में योगी सरकार के दुबारा सत्ता में आने के बाद से ही बाबा का बुलडोजर लगातार एक्शन में रहता है। अब तो योगी सरकार के बुलडोजर खौफ ऐसा हो गया है कि एक शख्स ने खुद ही उप जिला मजिस्ट्रेट से अपने अवैध रूप से बनाये गए घर को ढहाए जाने की गुहार लगा दी है।
दरअसल में मामला यह है कि उप जिला मजिस्ट्रेट अशोक चौधरी को एक पत्र लिखकर वहां के निवासी एहसान मियां नाम के एक शख्स ने अपने घर को गिराने की अपील की है। यह मामला है सपा नेता आज़म खान के जिले रामपुर का।
उसका कहना है कि उसके घर का कुछ हिस्सा एक सूखे तालाब और कब्रिस्तान की जमीन पर बना है जो कि सरकारी जमीन है, लिहाजा इसे बुलडोजर से गिरा दिया जाए। एसडीएम अशोक चौधरी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में एहसान मियां की बात सही साबित हुई है। उन्होंने बताया कि शाहाबाद तहसील क्षेत्र के मित्रपुर एहरोला गांव में कई ऐसे मकान हैं , जो कि सूखे तालाब और कब्रिस्तान की जमीन पर बनवाये गए है।
लिहाजा आगे जांच करवाकर कार्रवाई की जाएगी। उधर, एहसान मियां ने बताया कि उसका परिवार इस घर में करीब दो पीढ़ियों से रह रहा है। हाल ही में उसे पता चला कि उसका घर वक्फ बोर्ड और सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बना हुआ है, इसलिए मैंने इसे गिराने के लिए आवेदन किया है। अब जब यह मामला सामने आ गया है कि कई घर अवैध रूप से सरकारी जमीन पर बने है तो इस मामले में बुलडोजर चलना तय है।
और भी हैं खबरें ..
लखनऊ/ बलिया । यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा में अंग्रेजी का पेपर लीक होने के मामले में बलिया सहित अलग-अलग जिलों की पुलिस ने अब तक कुल 46 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें जिला विद्यालय निरीक्षक DIOS,प्रिंसिपल से लेकर स्कूलों के बाबू तक शामिल हैं। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि एक साइबर कैफे संचालक को मोहरा बनाकर पेपर लीक करवाया गया था। ताकि उनके ऊपर आरोप न लगे।
ADG कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि इस केस में जिला विद्यालय निरीक्षक बृजेश कुमार मिश्रा को गिरफ्तार कारागार भेजा जा चुका है। मास्टरमांइड निर्भय नरायन सिंह (प्रबंधक महाराजी देवी स्मारक इण्टर कालेज) व राजीव प्रजापति सहित कुल 46 लोग अरेस्ट हैं । अब तक की विवेचना में यह बात सामनेआई है कि महाराजी देवी स्मारक इण्टर कालेज में उपलब्ध कराए गए प्रश्न पत्रों के पैकेट से प्रश्न-पत्र को निकाला गया था।