भोजपुर-बक्सर के लिए हो रहे MLC चुनाव शान्तिपूर्ण ढंग से हुआ शुरू, 11 बजे तक 17 प्रतिशत मतदान

भोजपुर-बक्सर के लिए हो रहे MLC चुनाव शान्तिपूर्ण ढंग से हुआ शुरू, 11 बजे तक 17 प्रतिशत मतदान

सोमवार को जिले के विभिन्न 11 प्रखंडों में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान शुरू किए गए | इसके तहत 11 बजे तक कुल 17 फीसद मतदान किये गए। अधिकारियों की गाड़ियां मतदान केंद्रों पर भ्रमण करती रहीं | 

बक्सर जिले में कुल 2215 मतदाता, 4 विधायक व 1 सांसद भी शामिल

बक्सर: विगत कई दिनों से एमएलसी चुनाव को लेकर मचे घमासान के तहत सोमवार को जिले के विभिन्न 11 प्रखंडों में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान शुरू किए गए। इसके तहत 11 बजे तक कुल 17 फीसद मतदान किये गए। वही जिले के विभिन्न अधिकारियों की गाडित मतदान केंद्रों पर भ्रमण करती रही।


प्रशासन द्वारा विभिन्न मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे। जहा मुख्यालयों पर निषेधज्ञा लागू थी। बनाये गए मतदान केंद्रोंसे सौ गज के दायरे में बेरियर लगा दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल बिठाए गए थे। जहा से मतदाता यानी प्रतिनिधि वोटर अपना पहचान पत्र दिखा उन्हें ही अंदर जाने दिया जा रहा था।


 सुबह 8 बजे मतदान शुरू किया गया हालांकि, साढ़े नौ बजे तक किसी-किसी प्रखण्ड में इक्का-दुक्का वोटर मतदान करने पहुंचे। दस बजे के बाद धीरे-धीरे मतदाताओं की संख्या बढ़ने लगी। जहा  11 बजे तक 17 फीसद मतदान किया गया। 

जनसूचना विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बक्सर जिले में कुल 2215 मतदाता है। जिनमे चार विधायक व एक सांसद भी शामिल है। इनके अलावा जिले के 20 जिला परिषद, 194 पंचायत समिति सदस्य, 137 मुखिया, 1859 ग्राम वार्ड सदस्य शामिल है। वही कुल 11 मतदान केंद्र प्रखण्ड मुख्यालयों पर बनाये गए है। 

 प्रखण्ड वार वोटर, चौसा में 131, राजपुर में 303, इटाढ़ी में 251, बक्सर में 225, सिमरी में 339, चक्की में 64, ब्रह्मपुर में 277, डुमरांव में 229, चौगाई में 78, केसठ में 54 व नावानगर में 259 मतदाता शामिल है।

Purvanchal News Print की यह खबर आपको को कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें
और भी हैं खबरें ..

पटना। बिहार में स्थानीय निकाय प्राधिकरण निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद की 24 सीटों के लिए सोमवार को सुबह 8:00 बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हो गया है।

 राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच आर श्रीनिवास ने बताया कि मतदान आज सुबह 8:00 बजे शुरू हुआ है जो शाम 4:00 बजे तक चलता रहेगा। सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए, ताकि कोई गड़बड़ी न होने पाए। इसके लिए सभी मतदान केंद्रों में वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है।