चौसा अंचल कार्यालय के आरटीपीएस काउंटर पर कर्मियों की जांच करने पहुंचे अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार मिश्रा के जांच में यह ज्ञात हुआ कि कार्यपालक सहायक राजकुमार सिंह 22 जनवरी से गुरुवार 21 अप्रैल तक कार्यालय नहीं आ रहे हैं।
●चौसा प्रखण्ड के कार्यालयों के जांच को पहुंचे SDO को गायब कर्मी के सम्बन्ध में CO से मिले संशय भरे जवाब से आश्चर्य
बक्सर : चौसा अंचल कार्यालय के आरटीपीएस काउंटर पर कर्मियों की जांच करने पहुंचे अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार मिश्रा के जांच में यह ज्ञात हुआ कि कार्यपालक सहायक राजकुमार सिंह 22 जनवरी से गुरुवार 21 अप्रैल तक कार्यालय नहीं आ रहे हैं। आश्चर्यजनक रूप से अंचलाधिकारी चौसा के द्वारा तीन माह में कभी ना तो उनकी उपस्थिति जांच की गई और ना ही उनसे स्पष्टीकरण की मांग की गई।
●चौसा प्रखण्ड के कार्यालयों के जांच को पहुंचे SDO को गायब कर्मी के सम्बन्ध में CO से मिले संशय भरे जवाब से आश्चर्य
बक्सर : चौसा अंचल कार्यालय के आरटीपीएस काउंटर पर कर्मियों की जांच करने पहुंचे अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार मिश्रा के जांच में यह ज्ञात हुआ कि कार्यपालक सहायक राजकुमार सिंह 22 जनवरी से गुरुवार 21 अप्रैल तक कार्यालय नहीं आ रहे हैं। आश्चर्यजनक रूप से अंचलाधिकारी चौसा के द्वारा तीन माह में कभी ना तो उनकी उपस्थिति जांच की गई और ना ही उनसे स्पष्टीकरण की मांग की गई।
एसडीएम ने उक्त कार्यपालक सहायक के विरुद्ध उचित कार्यवाही करने की अनुशंसा जिला पदाधिकारी अमन समीर से करते हुए उन्हें एक पत्र प्रेषित किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि एसडीएम के द्वारा स्वयं इस मामले की जांच की गई तो यह पाया गया कि राजकुमार सिंह के विरुद्ध धनसोई थाने में धोखाधड़ी करते हुए जमीन का मालिकाना हक बदलने का एक मामला दर्ज कराया गया है।
इसी मामले में 21 जनवरी को राजकुमार सिंह को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया था। राजकुमार सिंह अभी भी सेंट्रल जेल में बंद है इस बात की पुष्टि एसडीएम के द्वारा कारा अधीक्षक राजीव कुमार से फोन पर बात कर की गई।
एसडीएम ने डीएम से अंचल कार्यालय चौसा के कार्यपालक सहायक के तीन महीने तक जेल में बंद रहने के कारण उनके विरुद्ध उचित कार्यवाही करने की अनुशंसा की है लेकिन, बड़ा सवाल यह है कि आखिर अंचलाधिकारी को यह बात अब तक क्यों नहीं पता थी और यदि बात उन्हें पता थी तो इस पर अब तक कोई कार्यवाही करने से वह परहेज क्यों कर रहे थे?
Purvanchal News Print की यह खबर आपको कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें।
और भी हैं खबरें ..
चौसा (बक्सर) । गुरुवार को अनुमण्डल पदाधिकारी धीरेंद्र मिश्र ने प्रखण्ड के विभिन्न कार्यालयों में औचक निरीक्षण किया। जिसमें गायब आधा दर्जन कर्मियों के वेतन रोकते हुए शो-काज किया गया। कार्यालयों में औचक निरीक्षण से हड़कंप मच गया। Click here 👉detail news