Train Accident : आंध्र प्रदेश में ट्रेन की चपेट में आने से पांच यात्रियों की मौत, CM वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी ने जताया दुःख

Train Accident : आंध्र प्रदेश में ट्रेन की चपेट में आने से पांच यात्रियों की मौत, CM वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी ने जताया दुःख

आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में सोमवार की देर रात ट्रेन की चपेट में आने से 5 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा जी सिगदम मंडल के बथुवा गांव के पास हुआ |

सांकेतिक फोटो

 Train  Accident : आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में सोमवार की देर रात ट्रेन की चपेट में आने से 5 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा जी सिगदम मंडल के बथुवा गांव के पास हुआ।

 इस मामले में पुलिस ने बताया कि बेंगलुरु-गुवाहाटी एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे कुछ यात्री तकनीकी खराबी के कारण ट्रेन के रुकने के बाद नीचे उतर गए। तभी इनकी लापरवाही से दूसरे ट्रैक से गुजर रही एक अन्य ट्रेन ने उन्हें कुचल दिया।     

आलम यह रहा कि भुवनेश्वर-मुंबई कोणार्क एक्सप्रेस की चपेट में आने से पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कुछ अन्य लोगों के घायल होने की भी खबर है।इस हादसे की खबर लगते ही श्रीकाकुलम के जिला कलेक्टर श्रीकेश लठकर ने स्थानीय अधिकारियों को घटनास्थल पर पहुंचने और घायलों को नजदीकी अस्पताल में तत्काल भर्ती कराने का निर्देश दिया।  

मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुख्यमंत्री वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी ने घटना पर दुःख व्यक्त किया है और अधिकारियों से घायलों का उपचार सुनिश्चित करने और मृतक व्यक्तियों के परिवारों को हर संभव मदद देने को कहा है।  

Purvanchal News Print की यह खबर आपको कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें।