पूर्वांचल में चंदौली जनपद के मनराजपुर कांड को लेकर राजनीतिक सियासत गरमा गई है | एक-एक करके राजनीतिक दलों के नेता मनराजपुर गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार से जोड़कर अपनी राजनीति को हवा देने में जुट गए हैं |
चंदौली। पूर्वांचल के चंदौली जनपद में मनराजपुर कांड को लेकर राजनीतिक सियासत गरमा गई है। एक-एक करके राजनीतिक दलों के नेता मनराजपुर गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार से जोड़कर अपनी राजनीति को हवा देने में जुट गए हैं।
यह कांड शासन- प्रशासन के लिए एक चुनौती बन गया है। बावजूद अभी तक इस घटना के मामले में आरोपी सैयदराजा थाना प्रभारी के निलंबन और अन्य के खिलाफ कार्रवाई के बजाय अब तक कोई ठोस हल नहीं निकला। मतलब साफ है कि इस मामले को दूसरी दिशा में मोड़ने की कोशिशें तेज होती दिख रही हैं।
Also Read:
प्रदेश की विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी 9 मई को पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचने वाले हैं। बताया जाता कि संभवतः इसके पहले इस मामले की दिशा और दशा में बदलाव देखने को मिल सकता हैं।
आप सांसद संजय सिंह ने सीबीआई जांच की मांग उठाई

श्री सिंह पत्रकारों से बातचीत करते हुए , फोटो-PNP
जिले के मनराजपुर गांव की घटना को लेकर शुक्रवार को आप सांसद संजय सिंह परिवार से मिलने पहुंचे। वे मृत निशा के पिता कन्हैया यादव से घटना की पूरी जानकारी ली। उन्हें शासन-प्रशासन को कटघड़े में खड़ा किया। इस घटना की हाईकोर्ट जजों की देखरेख में सीबीआई जांच कराए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कल यानि 6 मई को घटना के विरोध में पार्टी कार्यकर्ता जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करेंगे।
श्री सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि योगी सरकार सैयदराजा थाने पर कब बुलडोजर चलाएगी। उन्होंने आईपीसी 304 की बजाए आरोपियों पर 302 का मुकदमा दर्ज करने की मांग उठाई। श्री सिंह ने कहा कि इस चर्चा में दम है कि सैयदराजा पुलिस थाने में तैनाती के लिए बोली लगती है। उन्होंने कहा कि इस थाने में वही पुलिस कर्मी, दरोगा की तैनाती होती है, जिसको राजनीतिक संरक्षण प्राप्त होता है। उन्होंने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।