चंदौली में गरीबी परिवारों के एक सौ पचास जोंड़ों की 27 मई को सामूहिक शादी होगी। इसके लिए 22 तक पंजीकरण अनिवार्य रूप से करा लेना होगा|
● मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अन्तर्गत जिला समाज कल्याण विभाग रीति रिवाज से करेगा सामूहिक विवाह का आयोजन
● कन्या के बैंक खाते में रू0 35 हजार होंगे जमा , उपहार स्वरूप सामान हेतु रू0 10 हजार एवं खान-पान,पण्डाल आदि की व्यवस्था को छह हजार की धनराशि की मंजूरी
चंदौली। गरीबी परिवारों के एक सौ पचास जोंड़ों की 27 मई को सामूहिक शादी होगी। इसके लिए 22 तक पंजीकरण अनिवार्य रूप से करा लेना होगा। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अन्तर्गत जिला समाज कल्याण विभाग रीति रिवाज से सामूहिक विवाह का होगा भव्य आयोजन करेगा | जिला समाज कल्याण अधिकारी नागेन्द्र कुमार मौर्य ने बताया कि निदेशक समाज कल्याण द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत 150 जोंड़ों की सामूहिक शादी कराने हेतु बजट आवंटन उपलब्ध कराया है।
समाज में सर्वधर्म सम्भाव एवं सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने का उदेद्श्य
इस योजना के अन्तर्गत गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले जरूरतमन्द, निराश्रित/निर्धन परिवारों की विवाह योग्य कन्या/विधवा/परित्यक्तता/तलाकशुदा महिलाओं के विवाह उनकी सामाजिक/धार्मिक मान्यता एवं परम्परा/रीति-रिवाज के अनुसार विवाह की व्यवस्था कराकर समाज में सर्वधर्म सम्भाव एवं सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने के उदेद्श्य से सामूहिक वैवाहिक कार्यक्रम सम्पन्न कराया जाता है।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में कन्या के बैंक खाते में जमा होंगे 35 हजार रुपए
योजनान्तर्गत उपलब्ध बजट के सापेक्ष जिलाधिकारी संजीव सिंह द्वारा जनपद के सभी विकास खण्डों, जिला पंचायत एवं नगर पंचायतों को लक्ष्य का निर्धारिण कर पत्र प्रेषित किया गया है। निदेशक, समाज कल्याण उत्तर प्रदेश लखनऊ के पत्र संख्या सी0-337 दिनांक-06.05.2022 द्वारा अवगत कराया गया है कि दिनांक-27.05.2022 को मुख्यमंत्री विवाह कार्यक्रम को एक मेगा इवेंट/वृहद स्तर पर प्रदेश के समस्त जनपदों में एक ही तिथि पर शुभ मुहूर्त में सामूहिक विवाह का आयोजन कराते हुए विवाह सम्पन्न कराया जायेगा। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत कन्या के बैंक खाते में रू0 35000.00, उपहार स्वरूप सामान हेतु रू0 10000.00 एवं खान-पान, पण्डाल आदि की व्यवस्था हेतु रू0 6000.00 की धनराशि दी जाती है।
यहां करा लें 22 मई तक शादी के लिए पंजीकरण
गरीबी परिवारों के एक सौ पचास जोंड़ों की 27 मई को सामूहिक शादी होगी। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अन्तर्गत जिला समाज कल्याण विभाग रीति रिवाज से सामूहिक विवाह का होगा भव्य आयोजन करेगा | जनपद में इच्छुक अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वे सामूहिक विवाह हेतु अपना पंजीकरण अपने विकास खण्डों, जिला पंचायत/नगर पंचायत पर में 22 मई तक अनिवार्य रूप से पंजीकरण करा लेना होगा।