समर कैंप में बच्चों ने कला कौशल का किया प्रदर्शन

समर कैंप में बच्चों ने कला कौशल का किया प्रदर्शन

नईबाजार स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को समर कैम्प का आयोजन किया गया। 


सकलडीहा, चन्दौली। नईबाजार स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को समर कैम्प का आयोजन किया गया। 

इस दौरान शिक्षकों की पहल पर बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार की खेलकूद व कला कृतियों का प्रदर्शन किया गया। बच्चों के उत्सावर्धन के लिये शिक्षकों ने उन्हें पुरस्कृत कर सम्मानित किया।

समर कैम्प में बच्चों द्वारा पर्यावरण के प्रति जागरूकता के लिये विभिन्न प्रकार की पेड़ पौधों वाला कलाकृतियों का प्रदर्शन किया गया। इसके साथ ही लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए विभिन्न प्रकार के योगाभ्यास किया गया। इस दौरान बच्चों ने क्राप्ट योग पिरामिड आदि बनाकर प्रदर्शित किया। 

समर कैम्प के माध्यम से बच्चों को स्वच्छ और खुश रखने की कवायद
विद्यालय के शिक्षकों द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को विद्यालय की ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाध्यापक जमील अहमद ने बताया कि शिक्षा के साथ बच्चों को खेलकूद और कलाकृतियों का अभ्यास ज्ञानवर्धक होता है। इस दौरान पूरे स्कूल को ट्रेन की तरह सुसज्जित करते हुए चलचित्र के बारे में जानकारी दिया गया। 
इस मौके पर सहायक अध्यापक अरूण रत्नाकर, ज्योति भारद्वाज, धर्मराज प्रसाद, सुरेश, सतीश आदि शिक्षक व बच्चे मौजूद रहे।

Purvanchal News Print की यह खबर आपको कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें।