आल इंडिया पीपुल्स फ्रंट(आइपीएफ) ने 18 मई को नौगढ़ आगमन के मद्देनजर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को प्रेषित पत्र में नौगढ़ में बुनियादी समस्याओं के निराकरण की मांग उठायी|
![]() |
आईपीएफ नेता अजय राय, फोटो-फाइल |
नौगढ़, चन्दौली। आल इंडिया पीपुल्स फ्रंट(आइपीएफ) ने 18 मई को नौगढ़ आगमन के मद्देनजर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को मंगलवार को प्रेषित पत्र में नौगढ़ में गंभीर पेयजल संकट, रोजगार सृजन का अभाव, शिक्षा-स्वास्थ्य का कमजोर बुनियादी ढांचा, वनाधिकार कानून के तहत आदिवासियों सहित सभी गरीबों को जंगल की जमीन पर पुश्तैनी बसे हैं तो उनको पट्टे देने जैसे समस्याओं कम निराकरण की मांग की है।
आईपीएफ नेता ने प्रार्थना किया है कि चन्दौली जनपद के नौगढ़ आगमन पर इन बेहद जरूरी मुद्दों पर गौर करें और इसके हल हेतु उत्तर प्रदेश सरकार को दिशानिर्देश जारी करें।
इस बाबत जानकारी देते हुए आइपीएफ के प्रदेश कार्य समिति सदस्य अजय राय व मजदूर किसान मंच जिला संयोजक रामेश्वर प्रसाद ने बताया कि यहां के लोगों द्वारा बुनियादी सुविधाओं के लिए उठाई जा रही आवाज को शासन प्रशासन नजरअंदाज करता रहा है। नतीजतन यहां के नागरिक बुनियादी सुविधाओं से भी वंचित हैं. पत्र में नौगढ़ में पेयजल आपूर्ति की गंभीर समस्या, आदिवासी बाहुल्य इस क्षेत्र में आदिवासी जातियों सहित तमाम गरीब जो बन में बसे है उनके समक्ष जमीन की किल्लत ,जिससे न तो मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिल पा रहा हैं।
वहीं रोजगार संकट की भयावह स्थिति, वनाधिकार कानून का क्रियान्वयन न किया जाना, मजदूरों को कानूनी अधिकार की गारंटी न होना जैसे सवालों को उठाया गया है। सिंचाई के लिए कुंआ, चेकडैम आदि के निर्माण, मनरेगा में न्यूनतम 100 दिन रोजगार की गारंटी और 350 रुपये मजदूरी दर, स्थानीय लोगों की कोआपरेटिव के माध्यम से नौगढ़ के इलाके में पैदा हुए टमाटर व मिर्ची की खरीद कर कुटीर उघोग को बढ़ावा देने, वनाधिकार कानून के तहत सभी आदिवासियों व अन्य परंपरागत निवासियों को समयबद्ध पट्टा की कार्रवाई सुनिश्चित करने जैसे मुद्दों को हल करने की अपील भी पत्र में की गई है।
वहीँ गोड़टुटवा में वन विभाग के अड़ियल रूख के कारण अभी भी बच्चे छतविहीन स्कूल में पढ़ते हैं, इसलिए तत्काल पहल लेकर स्कूल के लिए छत की व्यवस्था करने की पहल करें। चन्दौली जनपद को नीति आयोग ने भी अति पिछड़े जिले की सूची रखा हैं, लेकिन इस जनपद को अति पिछड़े जिले घोषित कर विषेश पैकेज दिया जाये। नौगढ़ में आवास, शौचालय, सड़क निर्माण, नलकूप मरम्मत में जबरदस्त धांधली हुई हैं तत्काल जांच कर कार्यवाही हों! गौशाला में रखें गए पशुओं की सही देख नहीं हो रहीं हैं, उसके लिए बजट में बढ़ोतरी हो।
● Purvanchal News Print की यह खबर आपको कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें।