प्रयागराज जंक्शन पर रविवार की देर रात GRP को चेकिंग के दौरान एक सूटकेस से 81 लाख 20 हजार रुपए बरामद हुआ |
● सारे रुपये आयकर टीम के हवाले, कोई कागजात नहीं दिखा सका पकड़ा गया व्यक्ति
प्रयागराज। यूपी के प्रयागराज से एक बड़ी खबर आई है। प्रयागराज जंक्शन पर रविवार की देर रात GRP को चेकिंग के दौरान एक सूटकेस बरामद हुआ है। जब उसे खोला गया तो उसमें 81 लाख 20 हजार रुपए बरामद हुआ।
जिस व्यक्ति के पास से यह बरामद हुआ उस सूटकेस को लेकर अभी तक कुछ नहीं बताया है। इतनी बड़ी रकम मिलने के बाद पुलिस संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ जुट गई , हालांकि यह बताया जा रहा कि वह सर्राफा का काम करता है और वह थोक व्यापारी है
जीआरपी ने मामले को संदिग्ध बताते हुए उससे पूछताछ कर रही है। फिलहाल, रेलवे स्टेशन पर सूटकेस में इतनी भारी मात्र में नोट मिलने से हड़कंप मच गया है। खबर है कि प्रयागराज जंक्शन पर बरामद हुए रुपए को जीआरपी ने आयकर विभाग की टीम को सौंप दी है।
बरामद रुपए से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं मिला मुंबई वाले सेठ के पास
दरअसल में राजकीय रेलवे पुलिस रविवार को प्रयागराज जंक्शन पर रूटीन चेकिंग कर रही थी। तभी प्लेट फार्म नंबर चार पर चेकिंग के दौरान जीआरपी टीम ने 81 लाख 20 हजार रुपए से भरे सूटकेस के साथ एक व्यक्ति को संदेह के आधार पर पकड़ा। जब उससे पूछताछ की गई तो पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम अंकित सेठ बताया। वह मुंबई का निवासी है। जीआरपी इंचार्ज ने बताया कि अंकित ने खुद को गहनों का थोक कारोबारी बताया है। लेकिन, रुपये के बाबत कोई कागजात नहीं दिखा पाया।
Read; प्रतापगढ़ में एसपी ने थाना प्रभारी सहित दो को किया निलंबित
सूचना मिलते ही आयकर की टीम मौके पर पहुंची, जांच पड़ताल शुरू कर दी
हालांकि रुपए से संबंधित कोई भी दस्तावेज वह नहीं दिखा पाया है। कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाने के कारण मौके पर आयकर विभाग की टीम को रुपए की जांच पड़ताल के लिए बुलाया गया। पकड़ा गया अंकित सेठ आयकर विभाग की टीम को भी पूछताछ में ठोस जवाब नहीं दे सका है। आयकर विभाग की टीम ने रुपयों की गिनती के बाद सील करके रुपए के सोर्स को लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है।
प्रयागराज जंक्शन के जीआरपी इंचार्ज अजीत कुमार शुक्ला ने कहते हैं कि आयकर विभाग की टीम पैसों की जांच पड़ताल करेगी। अगर अंकित सेठ रुपए से संबंधित कोई दस्तावेज दिखा स्का तो उसे रुपए दे दिए जाएंगा, नहीं तो आयकर की टीम रुपए को जब्त कर सरकारी खजाने में जमा कर देगी।