मुजफ्फरनगर में माफिया संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की 4 करोड़ की संपत्ति पुलिस ने जब्त की

मुजफ्फरनगर में माफिया संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की 4 करोड़ की संपत्ति पुलिस ने जब्त की

यूपी के मुजफ्फरनगर में जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने माफिया संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की चार करोड़ की संपत्ति को ज़ब्त कर ली है|



मुजफ्फरनगर। यूपी के मुजफ्फरनगर में जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने माफिया संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की चार करोड़ की संपत्ति को ज़ब्त कर ली है। इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है। 

पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि शाहपुर क्षेत्र के आदमपुर मोहल्ला निवासी जीवा की कोतवाली क्षेत्र में प्रेमपुरी स्थित आवास पर गैंगस्टर एक्ट 14(1) के तहत कार्रवाई की गई। जीवा साल 1995 से लगातार संगीन घटनाओं को अंजाम  देता रहा है।krimanal-4-karod-kee-sampatti-jabt
 अभियुक्त संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा आईएस-0 1 गैंग का सरगना है और उसके खिलाफ पुलिस ने हत्या, रंगदारी, लूट, डकैती, गैंगस्टर जैसे संगीन धाराओं में दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज किए हैं। पुलिस की इस कार्रवाई से अपराधियों के कमर तेजी से टूट रहे हैं।

और भी ख़बरें ... 

Read: प्रयागराज: GRP को चेकिंग के दौरान सूटकेस में मिला 18 लाख 20 हजार, एक व्यक्ति गिरफ्तार

प्रयागराज। यूपी के प्रयागराज से एक बड़ी खबर आई है। प्रयागराज जंक्शन पर रविवार की देर रात GRP को चेकिंग के दौरान एक सूटकेस बरामद हुआ है। जब उसे खोला गया तो उसमें 81 लाख 20 हजार रुपए बरामद हुआ।

 जिस व्यक्ति के पास से यह बरामद हुआ उस  सूटकेस को लेकर अभी तक कुछ नहीं बताया है। इतनी बड़ी रकम मिलने के बाद पुलिस संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ जुट गई , हालांकि यह बताया जा रहा कि वह सर्राफा का काम करता है और वह थोक व्यापारी है|

● Purvanchal News Print की यह खबर आपको कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें।