बरठी गांव में उखाड़ ले गया शरारती युवक सोलर लाइट, डीएम से कार्रवाई की मांग

बरठी गांव में उखाड़ ले गया शरारती युवक सोलर लाइट, डीएम से कार्रवाई की मांग

बरठी ग्राम सभा में उमा राय के घर के सामने लगाए गए सरकारी सोलर लाइट को उखाड़ कर एक युवक अपने घर ले गया| 
सांकेतिक फोटो

सकलडीहा, चंदौली। गांव के विकास का प्रमुख उदाहरण गलियों में नाली के निर्माण, पेयजल के लिए हैंडपंप और उजाले हेतु सोलर लाइट की व्यवस्था होता है, लेकिन जब गांव के लोग ही इन व्यवस्थाओं को तहस-नहस करने लगे तो उस गांव की स्थिति बद से बदतर हो जाना तय है।


 ऐसे में बुरी स्थिति तब और हो जाती है, जब उस गांव का प्रधान ही पंचायत के सरकारी संपत्ति को बर्बाद करने वालों के खिलाफ एक्शन ना लें। एक ऐसा ही मामला  जिले के सकलडीहा  विकास खंड के बरठी गांव का प्रकाश में आया है।


 बताया जाता है कि बरठी ग्राम सभा में उमा राय के घर के सामने लगाए गए सरकारी सोलर लाइट को उखाड़ कर एक युवक अपने घर ले गया। बैटरी, पैनल,  खम्भा सब कुछ उखाड़ कर घर में रख दिया है। जब लोगों ने ऐसा करने पर रोका तो सभी को जान से मारने की धमकी देने लगा।


अजीब स्थिति तो यह है कि जब गांव वालों ने इसकी शिकायत ग्राम प्रधान से की तो, वे भी चुप्पी साध ली। सोलर लाइट को उखाड़ ले जाने से अब उस गली में अंधेरा हो गया है और लोग ठोकर खाकर चोटिल हो रहे हैं। ग्रामीणों ने डीएम- एसपी से शरारती युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।